कॉन्क्लेव की तैयारी को लेकर एयरपोर्ट के बाहर, आकाशवाणी चौराह, गांधी रोड पर साज-सज्जा के लिए सेल्फी पाइंट बनाए जा रहे हैं। इसके लिए मुम्बई से प्लेन के जरिये फ्रेम मंगवाई गई है। शनिवार से सेल्फी पाइंट के फ्रेम लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। इन्हें 28 अगस्त से पहले लगा दिया जाएगा।
एयरपोर्ट, गांधी रोड और बाड़ा सहित 6 जगह पर लगेंगे फ्रेम
गांधी रोड, एयरपोर्ट के बाहर, गोला मंदिर, रेसकोर्स रोड व आकाशवाणी चौराहा, महाराज बाड़ा पर नए सेल्फी पाइंट बनाए जाएंगे। इसके साथ ही गांधी रोड पर यूनेस्को म्यूजिक सिटी ऑफ ग्वालियर को लाइट के साथ लिखा जाएगा। अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट तिराह पर सीएनसी कटिंग में लाइटिंग के साथ सेल्फी पॉइंट बनाए जा रहे है। जिसमें लिखा जाएगा मेरा ग्वालियर। इसके साथ ही ग्वालियर किला, महाराज बाड़ा व गांधी रोड भी सेल्फी पॉइंट बनाए जा रहे हैं।
इंदौर की तर्ज पर बनाए जा रहे खास सेल्फी पाइंट
निगम अधिकारी ने बताया कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर शनिवार को आकाशवाणी चौराहों पर सेल्फी पाइंट बनाने के लिए ठेकेदारी फर्म एसजी इंफ्रा ने दो दिन में मुम्बई से स्टील की लाइटिंग वाली फ्रेम मंगवाकर शनिवार की रात तक इंस्टालेशन और उन्हें लगाने का काम पूरा कर दिया है। यह सेल्फी फ्रेम ग्वालियर में पहली बार लग रही है और यह सेल्फी पाइंट काफी बेहतर है। यह इंदौर में लगे हुए हैं।