मेला परिसर में डीजे जब्त
रात में 1 बजे के टीम मेला ग्राउंड पहुंची थी, यहां एसडीएम अनिल बनवारिया भी मौजूद थे। परिसर में स्थित कुसुमाकर गार्डन में तय अवधि से ज्यादा समय तक तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। इसकी शिकायत किसी ने एसडीएम से की थी। इसके बाद एसडीएम ने डीजे जब्त कराकर संबंधित थाने की पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
यह दिखा कार्रवाई में
एबी रोड पर स्थित महाराजा होटल में लगभग सभी टेबलों पर लोग शराब के जाम छलकाते नजर आए। एसडीएम ने होटल संचालक अवधेश यादव पुत्र दुर्गाप्रसाद से पूछताछ की तो उसके पास फूड का लाइसेंस तो था लेकिन बार का लाइसेंस नहीं मिला। यहां से ब्लैंडर्स प्राइड और रॉयल स्टैग जैसे ब्रांड की शराब मिली।
पुरानी छावनी सैनिक ढाबा के किचन मेंं घरेलू सिलंडर के इस्तेमाल से खाना बनता मिला। इसके बाद फ्रिज में 12 बीयर, 30 क्वार्टर देशी मदिरा, दो इंपीरियल ब्लू के क्वार्टर मिले। इसके बाद एसडीएम ने शराब जब्त करके प्रकरण तैयार करवाया। रविवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की टीम भेजकर प्रकरण दर्ज करवाया गया है। बरौआ-नूराबाद करन होटल पर निरीक्षण के दौरान बेहद गंदगी मिली। अंदर की ओर एक दिव्यांग व्यक्ति गंदे बर्तन में आटा लगा रहा था। होटल में अंदर और बाहर दोनों ओर गंदगी पसरी थी, इसके संचालक को एसडीएम ने सात दिन में सुधार करने की चेतावनी दी है।