scriptसोमवार है भगवान शिव का दिन, ऐसे करें प्रसन्न | how to get blessing of lord shiv | Patrika News
ग्वालियर

सोमवार है भगवान शिव का दिन, ऐसे करें प्रसन्न

सोमवार को अगर भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा की जाए तो सारे क्लेशों से मुक्ति मिलती है और मनोकामना पूर्ण होती है। 

ग्वालियरMay 09, 2016 / 10:05 am

rishi jaiswal

bagwan shiva

bagwan shiva

ग्वालियर। भगवान शिव बहुत भोले हैं, यदि कोई भक्त सच्ची श्रद्धा से उन्हें सिर्फ एक लोटा पानी भी अर्पित करे तो भी वे प्रसन्न हो जाते हैं, इसीलिए उन्हें भोलेनाथ भी कहा जाता है। वे सदा अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं। भगवान शिव का वार सोमवार माना जाता है। सोमवार को अगर भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा की जाए तो सारे क्लेशों से मुक्ति मिलती है और मनोकामना पूर्ण होती है। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सोमवार को सुबह उठकर स्नान करके भगवान शिव की आराधना करें।
भगवान शंकर के साथ माता पार्वती और नंदी को गंगाजल चढ़ाएं। सोमवार के दिन शिवजी को खास तौर पर चंदन, अक्षत, बिल्व पत्र, धतूरा या आंकड़े के फूल चढ़ाएं। ये सभी चीजें भगवान शिव की प्रिय हैं। इन्हें चढ़ाने पर भोलेनाथ जल्दी प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाते है। सोमवार के दिन भगवान शिवजी को घी, शक्कर, गेंहू के आटे से बने प्रसाद का भोग लगाना चाहिए। इसके बाद धूप, दीप से आरती करें। प्रसाद को गुरुजनों, बुजुर्गों और परिवार, मित्र सहित ग्रहण करें।


 सोमवार के दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप 108 बार करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। सोमवार के दिन शिवलिंग पर गाय का कच्चा दूध चढ़ाने से भगवान शिव की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी।
इस मंत्र का करें जाप
नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥ 

Hindi News / Gwalior / सोमवार है भगवान शिव का दिन, ऐसे करें प्रसन्न

ट्रेंडिंग वीडियो