इसके अलावा महाराज बाड़ा पर पेडस्ट्रेन भी बनाया जाएगा, जहां लोग पैदल चल सकेंगे, यहां वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। स्मार्ट सिटी कंपनी ने इसके लिए दो महीने तक टेंडर के टेक्निकल बिड की जांच करने के बाद दो दिन पहले फायनेंसियल बिड भी ओपन कर दी है। सूत्रों की मानें तो बिड में एलएंडटी ने सबसे कम बोली लगाई है। हालांकि अधिकारी अभी फायनेंसियल कमेटी द्वारा इसका रिव्यू करने की बात कह रहे हैं, इसके बाद ही टेंडर अवार्ड किया जाएगा।
18 महीने में पूरा होगा काम : टेंडर ओपन होने के बाद प्रोजेक्ट 18 महीने में पूरा होगा। टेंडर ओपन होते कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
टेंडर ओपन होने में 2 महीने से ज्यादा लगे
टेंडर ओपन करने में स्मार्ट सिटी कंपनी ने काफी समय लगाया। करीब दो महीने पहले टेंडर की टेक्निकल बिड ओपन की गई थी, इसके बाद दो दिन पहले टेंडर ओपन किया गया है।
रेट का परीक्षण
टेंडर फिलहाल किसी को अवार्ड नहीं किया गया है। अभी फायनेंसियल कमेटी कंपनी ने जो रेट दिए हैं उसका परीक्षण कर रही है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बार-बार नहीं खोदनी पड़ेगी सड़क
स्मार्ट रोड पर पानी और सीवर की पाइप लाइन भी डाली जाएगी, जिससे सड़क बनने के बाद सड़क को बार-बार खोदना नहीं पड़ेगा।
6 कंपनियों ने किया पार्टिसिपेट
इसमें 6 कंपनियों ने पार्टिसिपेट किया था, जिसमें साउथ ईस्ट, एमएंडएम बिल्डर्स, यूपी कंस्ट्रक्शन, बीटीएल, एलएंडटी और यूनिवर्सल शामिल थे। सूत्रों के अनुसार बिड में सबसे कम बोली एलएंडटी ने लगाई है। इसके साथ ही दूसरे नंबर पर साउथ ईस्ट कंपनी है। दोनों की बिड में मामूली अंतर है।
दोनों ओर होगी वायरिंग के लिए जगह
सड़क निर्माण के दौरान दोनों ओर वायरिंग के लिए जगह दी जाएगी, जिससे जब भी किसी को वायरिंग करनी होगी तो उसे रोड नहीं खोदनी होगी। निश्चित जगह पर ही केबल डाली जाएगी।
परीक्षण कर रहे हैं
टेंडर की फायनेंसियल बिड ओपन हो गई है, लेकिन अभी कमेटी इसका परीक्षण कर रही है। कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही टेंडर अवार्ड किया जाएगा।
महीप तेजस्वी, सीईओ स्मार्ट सिटी