हेमंत सिंह ने बताया सरकारी जमीन सुनकर पैसा मांगा रकम वापस नहीं मिली तो पुलिस और प्रशासन से शिकायतें की। लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अब इस जमीन पर तमाम मकान बन गए तो उन्होंने भी घर बनाने का प्रयास किया तो मनीष यादव, रिंकू गुर्जर, मुकेश गुर्जर और जितेन्द्र यादव ने बाउंड्री, गेट तोड़ दिए।
हेमंत सिंह ने बताया उनकी पोस्टिंग कश्मीर में है। 12 साल पहले आदित्यपुरम में भाई लोकेंद्र सिंह के साथ मिलकर 4 हजार वर्ग फीट का प्लॉट का सौदा 22 लाख रुपए में कल्ली, प्रेमपाल, बल्ली यादव और बीडी शर्मा से किया था। लोकेंद्र सिंह फौज में पदस्थ हैं। दोनों भाइयों ने 10 लाख रुपया एडंवास दिया, लेकिन इन लोगों ने रजिस्ट्री नहीं की। कई बार टोकने पर जमीन बेचने वालों ने कहा मकान बनाओ, रजिस्ट्री बाद में होगी। निर्माण शुरू किया तो नगर निगम ने जमीन सरकारी बता दी।
हेमंत सिंह का कहना है कश्मीर में पदस्थापना के दौरान 4 साल में 15 से ज्यादा आतंकी ढेर कर चुके हैं। मुठभेड़ में दुश्मनों की गोलियां खाई हैं। 6 साल पहले चार आतंकी मारने पर सरकार ने गैलेंट्री भी दिया। लेकिन धोखेबाजों से लड़ाई में उन्हें इंसाफ नहीं मिल रहा है। सोमवार को उन्होंने एसएसपी ऑफिस जाकर फिर शिकायत की है।
ये भी पढ़ें : मुंबई जाने वालों के बड़ी खबर, ग्वालियर से एक साथ 2 फ्लाइट, 2 घंटे में पूरा करेंगी सफर