scriptCrime News : सरहद के रक्षक से जालसाजी जिस जमीन के 10 लाख एडवांस दिए, वह निगम की निकली | Fraud with CRPF Gallantry Medalist jawan land fraud case in gwalior mp | Patrika News
ग्वालियर

Crime News : सरहद के रक्षक से जालसाजी जिस जमीन के 10 लाख एडवांस दिए, वह निगम की निकली

land scam with crpf jawan : सरहद पर चार साल में 15 से ज्यादा आतंकी ढेर करने वाले सीआरपीएफ जवान को अपने घर का सपना दिखाकर ठग लिया। 12 साल पहले सीआरपीएफ जवान दो भाइयों से सौदा कर ठगी करने वाले इनकी जिंदगी भर की कमाई लेकर गायब हो गए…

ग्वालियरFeb 28, 2024 / 08:58 am

Sanjana Kumar

fraud_with_crpf__gallantry_medalist_jawan_land_scam_thugi_crime_news_gwlior_mp.jpg

ग्वालियर: ठगी के शिकार सीआरपीएफ जवान

land scam with crpf jawan : सरहद पर चार साल में 15 से ज्यादा आतंकी ढेर करने वाले सीआरपीएफ जवान को अपने घर का सपना दिखाकर ठग लिया। 10 लाख रुपए में उन्हें जालसाजों ने सरकारी जमीन बेच डाली, फिर उस पर मकान भी नहीं बनाने दिया। 12 साल से जवान और उनका परिवार इंसाफ की उम्मीद में भटक रहा है। जवान की टीस है देश के दुश्मनों को तो पस्त कर दिया, लेकिन अपने शहर में ही उन्हें धोखा मिला है। अपने घर के सपने को पूरा करने की आस में सीआरपीएफ के हवलदार हेंमत ङ्क्षसह भदौरिया निवासी घिलौआ (गोरमी, भिंड) जिदंगी भर की पूंजी गंवा बैठे हैं।

हेमंत सिंह ने बताया सरकारी जमीन सुनकर पैसा मांगा रकम वापस नहीं मिली तो पुलिस और प्रशासन से शिकायतें की। लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अब इस जमीन पर तमाम मकान बन गए तो उन्होंने भी घर बनाने का प्रयास किया तो मनीष यादव, रिंकू गुर्जर, मुकेश गुर्जर और जितेन्द्र यादव ने बाउंड्री, गेट तोड़ दिए।

 

हेमंत सिंह ने बताया उनकी पोस्टिंग कश्मीर में है। 12 साल पहले आदित्यपुरम में भाई लोकेंद्र सिंह के साथ मिलकर 4 हजार वर्ग फीट का प्लॉट का सौदा 22 लाख रुपए में कल्ली, प्रेमपाल, बल्ली यादव और बीडी शर्मा से किया था। लोकेंद्र सिंह फौज में पदस्थ हैं। दोनों भाइयों ने 10 लाख रुपया एडंवास दिया, लेकिन इन लोगों ने रजिस्ट्री नहीं की। कई बार टोकने पर जमीन बेचने वालों ने कहा मकान बनाओ, रजिस्ट्री बाद में होगी। निर्माण शुरू किया तो नगर निगम ने जमीन सरकारी बता दी।

ये भी पढ़ें : Unique Tea Recipe : चाय के शौकीनों का नया ठिकाना, स्वाद ऐसा कि वाह..करते ही कप भी खा जाते हैं लोग

हेमंत सिंह का कहना है कश्मीर में पदस्थापना के दौरान 4 साल में 15 से ज्यादा आतंकी ढेर कर चुके हैं। मुठभेड़ में दुश्मनों की गोलियां खाई हैं। 6 साल पहले चार आतंकी मारने पर सरकार ने गैलेंट्री भी दिया। लेकिन धोखेबाजों से लड़ाई में उन्हें इंसाफ नहीं मिल रहा है। सोमवार को उन्होंने एसएसपी ऑफिस जाकर फिर शिकायत की है।

सीआपीएफ और सेना के जवान ने जमीन खरीद में धोखे की शिकायत की है। इसकी जांच की जा रही है। तथ्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। – नागेन्द्र सिंह सिकरवार, महाराजपुरा सर्किल सीएसपी

Hindi News / Gwalior / Crime News : सरहद के रक्षक से जालसाजी जिस जमीन के 10 लाख एडवांस दिए, वह निगम की निकली

ट्रेंडिंग वीडियो