दो दिन इन कारण बदलेगा मौसम
- जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इससे राजस्थान में चक्रवातीय घेरा बन रहा है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे पूर्व हवा चलेगी। राजस्थान के चक्रवातीय घेरा व पश्चिमी विक्षोभ से पश्चिमी हवा आएगी। यह हवा मध्य प्रदेश के ऊपर आपस में टकराएंगी।
- अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी की वजह से बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है।
- भिंड, मुरैना व श्योपुर कला ज्यादा प्रभावित रहेगा। ग्वालियर में बारिश होगी। कुछ समय के लिए तेज हवा चल सकती है।
पारे की चाल
समय तापमान
05:30 13.2
08:30 12.4
11:30 18.4
14:30 21.4
17:30 19.6 ये भी पढ़ें: खुशखबरी! एमपी में एक और AIIMS, सीएम ने किया ऐलान, इस शहर को मिलेगी सौगात