scriptएमपी के कई जिलों में ओलावृष्टि, 27-28 दिसंबर को झमाझम बारिश का अलर्ट | MP Weather Alert imd issued alert for rain hail storm in many cities of MP 27 28 december | Patrika News
ग्वालियर

एमपी के कई जिलों में ओलावृष्टि, 27-28 दिसंबर को झमाझम बारिश का अलर्ट

MP Weather Alert: पूर्वी व पश्चिमी हवा के टकराने से बिगड़ेगा मौसम, 29 के बाद आसमान साफ होगा, नए साल का स्वागत करेगी कड़ाके की सर्दी.

ग्वालियरDec 26, 2024 / 09:01 am

Sanjana Kumar

MP Weather Alert

एमपी के भिंड, मुरैना, श्योपुर में ओलावृष्टि, ग्वालियर संभाग में जमकर बरसे बादल.

MP Weather Alert: अंचल में 27 दिसंबर को पूर्वी व पश्चिमी हवा के टकराने से मौसम में बदलाव आएगा। मौसम विभाग ने भिंड, मुरैना व श्योपुर में बारिश, आंधी व ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि ग्वालियर में येलो अलर्ट है। शहर में झमाझम बारिश हो सकती है।
27 से 28 दिसंबर के बीच बारिश का दौर चलेगा। 29 दिसंबर से सिस्टम कमजोर पड़ जाएगा और कड़ाके की सर्दी की दस्तक होगी। नए साल में शहर शीतलहर के साथ-साथ कोहरे की चपेट में रहेगा।
बुधवार को सुबह से बादल छाने की वजह से न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। इससे रात में कड़ाके की सर्दी से राहत रही, लेकिन मध्यम कोहरा छाने की वजह से दृश्यता 500 मीटर रही। दिन में बादल व हल्का कोहरा छाने की वजह से अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम रहा। इससे दिन में सर्दी की चुभन रही और सूर्य अस्त के बाद सर्दी बढ़ गई।

दो दिन इन कारण बदलेगा मौसम

  • जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इससे राजस्थान में चक्रवातीय घेरा बन रहा है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे पूर्व हवा चलेगी। राजस्थान के चक्रवातीय घेरा व पश्चिमी विक्षोभ से पश्चिमी हवा आएगी। यह हवा मध्य प्रदेश के ऊपर आपस में टकराएंगी।
  • अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी की वजह से बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है।
  • भिंड, मुरैना व श्योपुर कला ज्यादा प्रभावित रहेगा। ग्वालियर में बारिश होगी। कुछ समय के लिए तेज हवा चल सकती है।

पारे की चाल


समय तापमान
05:30 13.2
08:30 12.4
11:30 18.4
14:30 21.4
17:30 19.6

ये भी पढ़ें: खुशखबरी! एमपी में एक और AIIMS, सीएम ने किया ऐलान, इस शहर को मिलेगी सौगात

Hindi News / Gwalior / एमपी के कई जिलों में ओलावृष्टि, 27-28 दिसंबर को झमाझम बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो