90 साल के रोल में कमल हसन
इस फिल्म में कमल हसन देशभक्त की भूमिका में हैं, जो भ्रष्टाचार मिटाने के लिए बड़े कारनामे करते हैं। इस फिल्म में उनका 90 साल उम्र का किरदार है। फिल्म में दिखाया गया है कि कमल भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए अपने रिश्ते की परवाह भी नहीं करते। यहां तक की बेटे को भी मार डालते हैं।
तमिल में बन रही फिल्म की होगी हिंदी डबिंग
इंडियन-2 तमिल फिल्म है, जो 2021 में रिलीज होगी। इसकी हिंदी डबिंग रिलीज होने से पहले होगी। इस फिल्म में कमल उंगली विद्या जानते हैं, जिससे वह किसी पर भी विद्या पढ़कर हाथ रख देता है, उसे लकवा मार जाता है, जिसका कोई इलाज नहीं है।
हर सीन में दिखेगा फोर्ट
यह शूटिंग ग्वालियर में 5 दिन तक चलेगी। 200 करोड़ की लागत से तैयार हो रही इस फिल्म में सिद्धार्थ, विद्युत, शंकुलप्रीत सिंह भी हैं। इस फिल्म को ग्वालियर को इसलिए चुना गया, क्योंकि इसके हर सीन में फोर्ट को लिया जा रहा है। सेवानगर की गलियों में आज शूटिंग होगी, जिसके बैक साइड में फोर्ट का व्यू दिखेगा।
आज आएंगे कमल हसन
शूटिंग के लिए आज कमल हसन और काजल ग्वालियर आएंगे। पांच दिन शूट के बाद टीम जयपुर के लिए रवाना होगी। शूटिंग मैनेजमेंट अनुज श्रीवास्तव ने बताया कि इसके पहले छह दिन की शूटिंग भोपाल में हो चुकी है।
एक महीने पहले देखी थी लोकेशन
फिल्म की शूटिंग के लिए क्रू मेंबर्स की टीम एक माह पहले ग्वालियर आई थी। उन्हें ऐसी लोकेशन की तलाश थी, जिसके बैक साइड में फोर्ट दिखे। इसके लिए उन्होंने फोर्ट, जयविलास पैलेस, बारादरी, जलविहार, सेवानगर, किला गेट का भ्रमण किया, जिसमें से उन्होंने कुछ स्पॉट का चयन किया, जहां वे शूटिंग करेंगे।