scriptझांसी-आगरा रूट पर चल रहा काम, ये 6 ट्रेनें रहेंगी कैंसिल | Indian Railways Cancelled 6 Trains in Jhansi-Agra Route | Patrika News
ग्वालियर

झांसी-आगरा रूट पर चल रहा काम, ये 6 ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

Train Cancelled: संदलपुर-आंतरी स्टेशन के बीच कट और कनेक्शन के चलते छह ट्रेनें रद्द, कुछ परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

ग्वालियरDec 20, 2024 / 11:20 am

Astha Awasthi

Indian Railways

Indian Railways

Train Cancelled: अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले है तो आपके लिए ये खबर काम की है। यात्रियों को जानकारी के लिए बता दें कि झांसी रेल मंडल के संदलपुर-आंतरी स्टेशन के बीच कट और कनेक्शन कार्य के चलते 6 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। छह में से कुछ ट्रेनें पांच तो कुछ चार दिन के लिए निरस्त रहेंगी।
ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन-आगरा कैंट और ट्रेन आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन 20 से 24 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। वहीं ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन-आगरा कैंट 20 से 23 दिसंबर तक, आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन 20 से 22 दिसंबर तक और वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन-इटावा जंक्शन 20 से 22, वहीं इटावा जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन 20 से 23 दिसबर तक निरस्त रहेगी।
ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: ‘फार्मर रजिस्ट्री’ होने पर ही मिलेंगे किस्त के रुपए, तुरंत करें ये काम


इन ट्रेनों के रूट बदले

हजरत निजामुद्दीन- तिरुवनंतपुरम सेंट्रल शुक्रवार 20 दिसंबर को मथुरा जंक्शन-बयाना जंक्शन-सोगरिया-रुठियाई जंक्शन-बीना
हजरत निजामुद्दीन-वास्को-द-गामा 20 व 21 दिसम्बर को मथुरा जंक्शन-बयाना जंक्शन-सोगरिया-रुठियाई जंक्शन-बीना

नई दिल्ली- तिरुवनंतपुरम सेंट्रल मथुरा जंक्शन-बयाना जंक्शन-सोगरिया-रुठियाई जंक्शन-बीना 20 व 21 दिसंबर

हजरत निजामुद्दीन-विशाखपट्टणम मथुरा जंक्शन-बयाना जंक्शन-सोगरिया-रुठियाई जंक्शन-बीना 20 दिसंबर,

हजरत निजामुद्दीन-एरणाकुलम 20 से 22 तक गुना जंक्शन- रुठियाई जंक्शन-मक्सी जंक्शन-भोपाल जंक्शन
हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर 20 से 22 दिसम्बर तक गुना जंक्शन-बीना

ग्वालियर-बरौनी 20 से 22 दिसंबर तक ग्वालियर -भिण्ड-इटावा -कानपुर सेंट्रल

ग्वालियर -बरौनी-तलोद 22 दिसंबर को ग्वालियर -भिण्ड-इटावा -कानपुर सेंट्रल

य़े भी रहेगी रद्द

उदयपुर-खजुराहो 22 तक आगरा से खजुराहो के बीच रद्द उदयपुर खजुराहो एक्सप्रेस 22 दिसंबर तक आगरा कैंट तक ही संचालित की जाएगी। वहीं खजुराहो-उदयपुर 21 से 24 दिसंबर तक आगरा कैंट से उदयपुर के बीच संचालित होगी।

Hindi News / Gwalior / झांसी-आगरा रूट पर चल रहा काम, ये 6 ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

ट्रेंडिंग वीडियो