scriptमौसम विभाग का अनुमान, 22 दिसंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड | Weather Forecast: There will be severe cold from December 22, western disturbance will enter | Patrika News
ग्वालियर

मौसम विभाग का अनुमान, 22 दिसंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Weather Forecast: अगले तीन दिन तक सर्दी से राहत रहने वाली है, लेकिन 22 दिसंबर से फिर सर्दी रफ्तार पकड़ सकती है।

ग्वालियरDec 20, 2024 / 12:44 pm

Astha Awasthi

Weather Forecast

Weather Forecast

Weather Forecast: मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में जम्मू-कश्मीर से आ रही बर्फीली हवा थम गई है। इससे दिन व रात के तापमान में उछाल आया है और सर्दी से हल्की राहत मिली है। अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। धूप निकलने से काफी राहत मिली।
मौसम विभाग के अनुसार कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, इससे उत्तरी हवा बंद हो गई। अगले तीन दिन तक सर्दी से राहत रहने वाली है, लेकिन 22 दिसंबर से फिर सर्दी रफ्तार पकड़ सकती है। 27 दिसंबर को नया पश्चिमी विक्षोभ आएगा।

रात में कड़ाके की ठंड

पिछले एक सप्ताह से शहर सहित अंचल सर्द हवा की चपेट में था। इससे न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था। रात में कड़ाके की सर्दी हो रही थी। साथ ही हल्के से मध्यम कोहरा भी छाया। दिन में भी सर्द हवा जारी रहने से सर्दी का अहसास हो रहा था, लेकिन गुरुवार को मौसम काफी बदल गया। सर्द हवा बंद रहने से तेज धूप निकली, जिससे सर्दी से राहत रही। अधिकतम तापमान सामान्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस कम रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सामान्य से कम रहा।
ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: ‘फार्मर रजिस्ट्री’ होने पर ही मिलेंगे किस्त के रुपए, तुरंत करें ये काम


जानिए कैसा रहा तापमान

समय 05:30- 07.0 डिग्री सेल्सियस
समय 08:30- 08.2 डिग्री सेल्सियस
समय 11:30- 20.0 डिग्री सेल्सियस
समय 14:30- 24.0 डिग्री सेल्सियस
समय 17:30- 19.6 डिग्री सेल्सियस

Hindi News / Gwalior / मौसम विभाग का अनुमान, 22 दिसंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

ट्रेंडिंग वीडियो