ग्वालियर। 22 मई को हुए जेईई एडवांस परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित हो गया। परीक्षा का रिजल्ट सुबह 10 बजे डिक्लेयर किया गया। बता दें कि 5 जून को जेईई एडवांस की आंसरकी जारी की गई थी, जिस पर छात्र अपना फीडबैक भी भेज सकते हैं।
जेईई एडवांस परीक्षा रिजल्ट के आधार पर फाइनल मैरिट बनाई जाएगी। इस मैरिट के आधार पर ही छात्रों को देश के विभिन्न आईआईटी संस्थानों और ट्रीपलआईटी कॉलेजों में दाखिला दिया जाएगा। बता दें कि 22 मई को जेईई एडवांस की परीक्षा देश भर में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें करीब 2 लाख छात्रों ने भाग लिया था।
ऐसे देखें रिजल्ट
जेईई एडवांस का रिजल्ट देखने के लिए छात्र www.jeeadv.ac. पर लॉगइन कर सकते है। अपना स्कोर देखने के लिए यहां उन्हें अपना रजिस्टे्रशन नंबर, जन्मतिथि और अन्य आवश्यक सामग्री के मांगने पर फीड करना होगी।
Hindi News / Gwalior / JEE Advanced के नतीजे घोषित, यहां देखें अपना रिजल्ट