scriptएमपी में चक्रवातीय घेरा एक्टिव, 18 जिलों में बारिश अलर्ट | Cyclonic circle active in MP, rain alert in 18 districts | Patrika News
ग्वालियर

एमपी में चक्रवातीय घेरा एक्टिव, 18 जिलों में बारिश अलर्ट

MP Weather: पश्चिमी राजस्थान के पास चक्रवातीय घेरा बना हुआ है। एमपी के कई जिलों में बारिश के आसार बने हुए हैं।

ग्वालियरJan 21, 2025 / 10:32 am

Astha Awasthi

Cyclonic circle

Cyclonic circle

MP Weather: मध्यप्रदेश के सभी जिलों में मौसम ने यू-टर्न ले लिया है। जमू-कश्मीर में आए पश्चिमी विक्षोभ की वजह सेशहर का मौसम बदल गया। अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया और न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस ऊपर पहुंचने से सर्दी से राहत मिली। मौसम विभाग ने 22 जनवरी को बादल छाने के साथ बूंदाबांदी के आसार जताए हैं।

एक्टिव हो गया पश्चिमी विक्षोभ

जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। पश्चिमी राजस्थान के पास चक्रवातीय घेरा बना हुआ है। इससे हवा का रुख पश्चिम से हो गया है। अरब सागर से नमी आ रही है। इसके अलावा पश्चिमोत्तर भारत में 260 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से जेट स्ट्रीट हवा चल रही है। इन सभी कारणों से मौसम बदल गया है। आसमान साफ होने से सुबह से तेज धूप निकल रही है, जिससे दिन में सर्दी कम रही। रात का तापमान भी उछल गया, जिससे रात में भी सर्दी कम रही।
ये भी पढ़ें: सरोगेसी के नियमों में बड़ा बदलाव, संतान सुख पाने के लिए सरकार ने दी बड़ी राहत


इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, जैसे जिलों में मध्यम कोहरे छाया रहेगा। अगले 48 घंटों में ग्वालियर-चंबल संभाग में बारिश के भी संकेत है। ग्वालियर, श्योपुर, दतिया, मुरैना, भिंड में हल्की बारिश भी हो सकती है।

Hindi News / Gwalior / एमपी में चक्रवातीय घेरा एक्टिव, 18 जिलों में बारिश अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो