महाराष्ट्र पहुंचकर पुलिस ने तीन दिन तक की सर्चिंग
पुलिस की टीम महाराष्ट्र पहुंची और तीन तक छात्रा की तलाश करती रही। तब जाकर कहीं सफलता हाथ लगी। छात्रा को सुरक्षित निकालकर उसे ग्वालियर भेज दिया गया। हालांकि, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
छात्रा ने बताया- सोशल मीडिया के जरिए हुई दोस्ती
पुलिस को छात्रा ने बताया कि वह कोचिंग जा रही थी, तभी उसके सोशल मीडिया पर मिला दोस्त बंटी कुशवाहा कार से आया और बातचीत करने के बहाने कार में बैठा लिया। फिर कुछ दूर जाने के बाद उसके और दो साथी कार में बैठ गए। जिन्हें उसने चाचा और जीजा बताया।
दिल्ली, अयोध्या, महाराष्ट्र ले गए आरोपी
छात्रा ने आगे बताया कि उसे डरा-धमकाकर दिल्ली ले जाया गया और दिल्ली में रखने के बाद अयोध्या लेकर पहुंचे। यहां पर दो दिन रूकने के बाद बंटी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर इसके बाद वह मंदिर पहुंचे। जहां बंटी ने उसके साथ शादी कर ली। इसके बाद उसे लेकर ग्वालियर लाया गया और साइन कराकर महाराष्ट्र ले आए। जहां उसे बंधक बनाकर रखा गया था। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।