scriptदोस्ती…किडनैपिंग…शादी, फिर 3 राज्य घुमाकर दुष्कर्म, जानें पूरा मामला | crime news Friendship kidnapping marriage rape after traveling across 3 states | Patrika News
ग्वालियर

दोस्ती…किडनैपिंग…शादी, फिर 3 राज्य घुमाकर दुष्कर्म, जानें पूरा मामला

Crime News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां पर छात्रा को किडनैप करके तीन राज्य घुमाया गया।

ग्वालियरDec 03, 2024 / 06:49 pm

Himanshu Singh

gwalior crime news
Crime News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां कोचिंग जा रही छात्रा को किडनैप कर दुष्कर्म का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया छात्रा की दोस्ती हुई थी। मिलने के बहाने उसे कार में बिठाया और अपने दो साथियों के साथ अपहरण कर ले गया। आरोपी छात्रा को किडनैप करके दिल्ली, अयोध्या, और फिर महाराष्ट्र ले गए। जहां दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
पूरा मामला जिले के मुरार थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली 19 वर्षीय फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है। वह अपने घर से निकलकर कोचिंग गई हुई थी। जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी। जब परिजनों को छात्रा का पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के बाद गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया। जब मामले की जांच तो पता चला कि छात्रा महाराष्ट्र में है।

महाराष्ट्र पहुंचकर पुलिस ने तीन दिन तक की सर्चिंग


पुलिस की टीम महाराष्ट्र पहुंची और तीन तक छात्रा की तलाश करती रही। तब जाकर कहीं सफलता हाथ लगी। छात्रा को सुरक्षित निकालकर उसे ग्वालियर भेज दिया गया। हालांकि, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

छात्रा ने बताया- सोशल मीडिया के जरिए हुई दोस्ती


पुलिस को छात्रा ने बताया कि वह कोचिंग जा रही थी, तभी उसके सोशल मीडिया पर मिला दोस्त बंटी कुशवाहा कार से आया और बातचीत करने के बहाने कार में बैठा लिया। फिर कुछ दूर जाने के बाद उसके और दो साथी कार में बैठ गए। जिन्हें उसने चाचा और जीजा बताया।

दिल्ली, अयोध्या, महाराष्ट्र ले गए आरोपी


छात्रा ने आगे बताया कि उसे डरा-धमकाकर दिल्ली ले जाया गया और दिल्ली में रखने के बाद अयोध्या लेकर पहुंचे। यहां पर दो दिन रूकने के बाद बंटी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर इसके बाद वह मंदिर पहुंचे। जहां बंटी ने उसके साथ शादी कर ली। इसके बाद उसे लेकर ग्वालियर लाया गया और साइन कराकर महाराष्ट्र ले आए। जहां उसे बंधक बनाकर रखा गया था। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।

Hindi News / Gwalior / दोस्ती…किडनैपिंग…शादी, फिर 3 राज्य घुमाकर दुष्कर्म, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो