scriptकब्रिस्तान की बाउंड्री बनाने के लिए खोदा गड्ढा ठेकेदार ने बंद ही नहीं किया, 2 मासूम बच्चों की डूबने से मौत | contractor not close pit dug to build cemetery boundary 2 innocent children died by drowning gwalior news | Patrika News
ग्वालियर

कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाने के लिए खोदा गड्ढा ठेकेदार ने बंद ही नहीं किया, 2 मासूम बच्चों की डूबने से मौत

gwalior news : कब्रिस्तान की बाउंड्री निर्माण के लिए ठेकेदार ने पानी स्टोर करने के लिए साइट पर गड्ढा खोदा। काम पूरा किया पर वो गड्ढा बंद नहीं किया। बाद में कई बार स्थानीय लोग उससे गड्ढा बंद करने को कहते रहे। लेकिन ठेकेदार ने ध्यान नहीं दिया। नतीजा ये रहा कि हादसे में 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई।

ग्वालियरJul 11, 2024 / 04:33 pm

Faiz

gwalior news
gwalior news : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल बनाने के लिए पानी जमा करने के लिए खोदा गड्ढा दो मासूम भाई बहन की मौत का कारण बन गया है। दोनों बच्चे बुधवार शाम को गड्ढे में भरे बरसाती पानी से खेलते समय डूब गए। करीब 4 घंटे बाद घर वालों को उनके शव पानी में तैरते मिले। हादसा मोहना के डांढा मौहल्ला में हुआ। बच्चों की मौत से बस्ती में आक्रोश हो गया। लोगों ने बाउंड्री बनाने वाले ठेकेदार को बच्चों की मौत का जिम्मेदार ठहरा कर उस पर केस दर्ज करने की मांग की है। फिलहाल, दोनों मासूमों के शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सौंप दिए गए हैं।
डांढा मौहल्ला (मोहना) में सोनू शाह (फकीर) का बेटा फैजो (5) और बेटी नैनो (3)घर से करीब 50 मीटर दूर गड्ढे में डूब गए। फैजो और नेनो शाम करीब 5 बजे घर से खेलने निकले थे। दोनों मस्ती करते हुए गड्ढे  के पास पहुंच गए। उसमें पानी भरा था। फैजो और नैनो चप्पल उतार कर गड्ढे के पास बैठ कर पानी से खेल रहे थे इस दौरान फिसल कर पानी में समा गए। कब्रिस्तान के पास लोगों की आवाजाही कम रहती है, इसलिए हादसा पता नहीं चला। सोनू शाह उस वक्त बस्ती में था। उसकी पत्नी और बड़ी बेटी घर का काम कर रही थीं। रात तक फैजो और नैनो नहीं लौटे तब घरवालों ने उन्हें बस्ती में ढूंढा। बच्चे नहीं मिले तब आसपास क लोग भी उनकी तलाश में जुटे। रात करीब 9:30 बजे बस्ती वाले बच्चों को तलाशते हुए कब्रिस्तान के पास पहुंचे तो गड्ढे में नैनो की लाश तैरती दिखी।
यह भी पढ़ें- जुलाई की इस तारीख को निकलेगी बाबा महाकाल की पहली सवारी, 2200 जवान रखेंगे चप्पे-चप्पे पर नजर, जानें तैयारी

पानी में उतरकर खोजा, तब निकलीं दोनों लाशें

फैजो का शव पानी के अंदर मिट्टी में फंसा मिला था। लोगों ने गड्ढे में उतर कर पानी खंगाला तो फैजो की लाश भी मिली। घटना सुनकर डांढा मौहल्ला और आसपास की बस्ती में आक्रोश की स्थिति बन गई। लोगों का कहना है कि गर्मियों में कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाई गई थी। निर्माण के लिए पानी की जरूरत थी, इसलिए ठेकेदार बाउंड्री के पास 6 फीट से ज्यादा गहरा और करीब 10 फीट लंबा गड्ढा खुदवाया था। बाउंड्री बनाने के बाद गडढे का भराव कराने के लिए ठेकेदार से कहा था। लेकिन उसने नहीं सुना। अब बरसात का पानी इसमें भरा और खेलते खेलते दोनों बच्चे उसमें डूब गए।
यह भी पढ़ें- संबंल योजना में घोटाला, जिनके नाम स्वीकृत हुई राशि उनके खाते में ही नहीं पहुंची, CM हेल्पलाइन से 5 साल बाद हुआ खुलासा

आक्रोशित भीड़ ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम

gwalior
आक्रोशित भीड़ ने दोनों बच्चों के शव हाइवे पर रखकर जाम लगाने की कोशिश तक की। उनकी मांग थी कि दोनों बच्चों की मौत का जिम्मेदार कब्रिस्तान की दीवार बनाने वाला ठेकेदार है। उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज होना चाहिए, तभी अपने बच्चों की लाशें सड़क से उठाएंगे।
gwalior
मामले को लेकर थाना प्रभारी रशीद खान का कहना है कि दोनों बच्चों के शव परिजन से लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। उनके परिजन के साथ साथ बस्ती के लोगों को भरोसा दिलाया है कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

Hindi News / Gwalior / कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाने के लिए खोदा गड्ढा ठेकेदार ने बंद ही नहीं किया, 2 मासूम बच्चों की डूबने से मौत

ट्रेंडिंग वीडियो