scriptबेकाबू दौड़ती कार ने बाइक सवार को कुचला, दर्दनाक मौत, रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना CCTV में कैद | Bike rider crushed by uncontrolled car painful death incident captured in CCTV | Patrika News
ग्वालियर

बेकाबू दौड़ती कार ने बाइक सवार को कुचला, दर्दनाक मौत, रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना CCTV में कैद

– शहर में नहीं थम रहा रफ्तार का कहर- तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को कुचला- हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत- CCTV में कैद हुई घटना

ग्वालियरDec 17, 2023 / 05:13 pm

Faiz

news

बेकाबू दौड़ती कार ने बाइक सवार को कुचला, दर्दनाक मौत, रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना CCTV में कैद

प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे तमाम सड़क सुरक्षा अभियानों के बावजूद मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। आलम ये है कि सड़क हादसे में असमय लोगों की मौतें हो रही है। ताजा मामला ग्वालियर जिले का है जहां सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई है। यह दुर्घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस कार चालक की तलाश में जुट गई है।

बता दें कि बाइक सवार पप्पू खान पंप से पेट्रोल भरवाकर रोड क्रॉस कर रहा था। इसी दौरान मौके से गुजरी तेज रफ्तार कार ने बाइक को इतनी जोर की टक्कर मारी की सवार बाइक समेत काफी दूर तक उछला, बावजूद इसके कार सवार ने अपनी रफ्तार कंट्रोल नहीं की और बाइक सवार को कुचलते हुए काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया।

 

यह भी पढ़ें- सनसनी : कन्या भोज में जाने घर से निकली सगी बहनें, कुएं में इस हाल में मिली दोनों की लाश


सामने आया घटना का सीसीटीवी

https://youtu.be/IvAOWHoFk64

इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ये दुर्घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।


मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिथोली रेलवे स्टेशन रोड की है। कार चालक कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था, फिलहाल पुलिस इसकी पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस ये भी पता करने में जुटी है कि कार चालक ने बाइक सवार को जान बूझकर कुचला है या तेज रफ्तार के कारण कार से अपना नियंत्रण खो दिया।

Hindi News / Gwalior / बेकाबू दौड़ती कार ने बाइक सवार को कुचला, दर्दनाक मौत, रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना CCTV में कैद

ट्रेंडिंग वीडियो