बता दें कि बाइक सवार पप्पू खान पंप से पेट्रोल भरवाकर रोड क्रॉस कर रहा था। इसी दौरान मौके से गुजरी तेज रफ्तार कार ने बाइक को इतनी जोर की टक्कर मारी की सवार बाइक समेत काफी दूर तक उछला, बावजूद इसके कार सवार ने अपनी रफ्तार कंट्रोल नहीं की और बाइक सवार को कुचलते हुए काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया।
यह भी पढ़ें- सनसनी : कन्या भोज में जाने घर से निकली सगी बहनें, कुएं में इस हाल में मिली दोनों की लाश
सामने आया घटना का सीसीटीवी
इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ये दुर्घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिथोली रेलवे स्टेशन रोड की है। कार चालक कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था, फिलहाल पुलिस इसकी पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस ये भी पता करने में जुटी है कि कार चालक ने बाइक सवार को जान बूझकर कुचला है या तेज रफ्तार के कारण कार से अपना नियंत्रण खो दिया।