रेलवे एक जनवरी से कुछ ट्रेनों के नंबर बदल(Big changes on New Year 2025) रहा है। इसके तहत ट्रेनों के नंबर के आगे से जीरो हट जाएगा। वहीं ट्रेन 14624 फिरोजपुर-सीओनी एक्सप्रेस 1 जनवरी से सुपरफास्ट हो जाएगी, जिसका नया नंबर 20424 होगा। ट्रेन का समय एक मार्च से लागू होगा।
ये भी पढें – नए साल में लें सेहत का चैलेंज… 2025 में दिल और फेफड़े ऐसे रखें दुरुस्त इन ट्रेनों के आज से बदल जाएंगे नंबर
01884 ग्वालियर -बीना पैसेंजर का नया नंबर 51884
01883 बीना- ग्वालियर पैसेंजर का नया नंबर 51883
01888 इटावा- ग्वालियर एक्सप्रेस का नया नंबर 51888
01889 ग्वालियर- इटावा एक्सप्रेस का नया नंबर 51890
01892 इटावा- ग्वालियर पैसेंजर का नया नंबर 64634
1891 ग्वालियर- इटावा पैसेंजर का नया नंबर 64633
01893 ग्वालियर-कैलारस पैसेंजर का नया नंबर 64635
01894 कैलारस- ग्वालियर पैसेंजर का नया नंबर 64636
01895 ग्वालियर- कैलारस पैसेंजर का नया नंबर 64637
01896 कैलारस- ग्वालियर पैसेंजर का नया नंबर 64638 होगा।
01897 ग्वालियर- कैलारस पैसेंजर का नया नंबर 64639 होगा।
01898 जौरापुर- ग्वालियर पैसेंजर का नया नंबर 64640 होग।
अब शिफ्ट में बदलाव
शहर में ई रिक्शा की शिफ्ट में 1 जनवरी से बदलाव(Big changes on New Year 2025) किया जाएगा। अब शहर में पीली पट्टी वाले ई-रिक्शा रात 3 बजे से दोपहर 3 बजे तक और नीली पट्टी वाले ई-रिक्शा दोपहर 3 बजे से रात 3 बजे तक चलेंगे। कलेक्टर रुचिका चौहान ने इस व्यवस्था को लागू कराने के निर्देश ट्रैफिक पुलिस को दिए हैं। दरअसल ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए अक्टूबर में ई रिक्शा को शिफ्ट में चलाने का फैसला लिया गया था। शिफ्ट में ई रिक्शा के चलने की वजह से उनकी संख्या कम हो गई। दो महीने बाद शिट में बदलाव का फैसला लिया गया था।
संपदा-2 पर घर या देश में कहीं से भी रजिस्ट्री की सुविधा मिलेगी
पंजीयन विभाग में संपदा-2 सॉटवेयर शुरू हो गया है। इस सॉटवेयर से काफी बदलाव आए हैं। संपदा-2 के शुरू होने से घर या देश में कहीं से भी रजिस्ट्री की सुविधा मिल रही है। वर्ष 2025 में यह पूर्ण रूप से लागू हो सकता है। वर्तमान में विभाग ने संपदा-1 व संपदा-2 सॉटवेयर चालू है। संपदा-2 के माध्यम से रजिस्ट्री किए जाने पर क्रेता व विक्रेता को 15 मिनट के भीतर उप पंजीयक के सामने उपस्थित होना होगा। रजिस्ट्री के लिए आधार जरूरी है। आधार से फोटो व अगूंठा लिया जाएगा।