घटना के बाद बिल्डिंग में भगदड़ मच गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के साथ साथ दमकल कर्मियों ने फ्लैट में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि, इस दौरान एक फ्लैट में रखा सिलेंडर फट गया, जिसकी चपेट में आकर बचाव कार्य में जुटे दो दमकलकर्मी झुलस गए हैं। दोनों दमकल कर्मियों के नाम इस्माईल खान और गिरीश बताया जा रहा है। इधर, जानकारी सामने आई है कि इस भीषण आगजनी में चारों फ्लैटों में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। वहीं, शुरुआती जांच में ये भी पता चला है कि बिल्डिंग में फायर इक्विपमेंट के भी कोई इंतेजाम नहीं थे।
यह भी पढ़ें- मां शारदा का आशीर्वाद लेने आए जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने की बड़ी भविष्यवाणी
दमकलकर्मियों ने जान पर खेलकर लोगों को बिल्डिंग से निकाला
दरअसल, विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी चौराहा स्थित एक बिल्डिंग के सकेंड फ्लोर पर बने चार फ्लैट में आज सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें देख आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने वॉटर फायर कर आग को बुझाने का प्रयास किया। साथ ही फ्लैट में फंसे कुछ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें- कहीं आपने तो नहीं लिया इस कंपनी से गोल्ड लोन? करोड़ों का घोटाला उजागर
अधिकारियों ने की कार्रवाई की बात
फिलहाल, अब तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। वहीं बिल्डिंग में कोई भी फायर इक्विपमेंट मौजूद नही था, जिसके चलते आग ने इतनी तेजी से विकराल रूप धारण किया है। अब इस मामले में ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर हर्ष सिंह ने कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं मामले को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों को कहना है कि आग के कारणों को लेकर जांच की जाएगी। पिलहान गनीमत ये रही कि समय रहते दमकल दर्मियों ने अपनी जान पर खेलकर बिल्डिंग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।