पढ़ें ये खास खबर- ड्रग माफिया का पॉलिटिकल कनेक्शन : CM शिवराज समेत भाजपा नेताओं के साथ प्रीति जैन के बेटे के फोटो हो रहे वायरल
इस तरह हुआ अवैध निर्माण जमीदोज
रविवार की दोपहर करीब 3 बजे प्रशासनिक अमला एंटी माफिया मुहिम के तहत मुरार के जड़ेरूआ बंधा, आदित्यपुरम के बीपी सिटी के पास प्रॉपर्टी कारोबारी विनोद कुशवाह द्वारा कब्जाई जमीन पर कार्रवाई करने पहुंची। विनोद के खिलाफ 3 अन्य मामले भी दर्ज हैं। प्रशासन को कार्रवाई के दौरान हंगामे की भी आशंका थी, इसलिए सुबह टीम मुरार में एकत्रित हुई। फोर्स मिलने के बाद दोपहर 3 बजे जड़ेरूआ बंधा पहुंची। यहां टीम ने सरकारी जमीन से अवैध निर्माण हटाना शुरु किया।भवन में विद्यालय हाईस्कूल नाम से स्कूल भी था। जिसका किराया विनोद ही स्कूल संचालक से वसूलता था। कार्रवाई एसडीएम पुष्पा पुषाम के नेतृत्व में हुई, साथ ही मुरार थाना प्रभारी अजय पवार इस दौरान मौजूद रहे।
पढ़ें ये खास खबर- रेत माफिया की करतूत : नदी पर बीच धार बना डाली सड़क, नदी का स्वरूप बिगड़ा, आंख मूंदे रहे जिम्मेंदार
अपना-अपना दावा
प्रशासन ने यहां से 4 बीघा से ज्यादा जमीन खाली कराई है। खास है कि जमीन को प्रशासन सरकारी होने का दावा करता है, जबकि विनोद कुशवाह इसे अपनी बताता रहा। साथ ही, आदित्यपुरम में भी आधा बीघा के लगभग जगह खाली कराई गई है।
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बयान- ड्रग माफियाओं को मिला हुआ है भाजपा का संरक्षण, See Video