scriptसीएम के रोड शो में भाजपा नेता के गनमैन की 9 एमएम पिस्टल चोरी | 8mm pistol stolen by gunman of BJP leader in CM's roadshow | Patrika News
ग्वालियर

सीएम के रोड शो में भाजपा नेता के गनमैन की 9 एमएम पिस्टल चोरी

करीब 100 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी उनके बीच हुई घटना

ग्वालियरNov 01, 2020 / 12:32 am

Puneet Shriwastav

More than 100 security personnel happened among them

सीएम के रोड शो में भाजपा नेता के गनमैन की ९ एमएम पिस्टल चोरी

ग्वालियर। सीएम शिवराज सिंह चौहान के रोड शो में घुसकर बदमाश भाजपा नेता मुन्नालाल गोयल के गनमैन की सरकारी 9 एमएम पिस्टल ले गए। सुरक्षाकर्मी को पता नहीं चला कि कब उसकी पिस्टल कमर से निकल गई। जब ध्यान आया तब उसके होश उड गए। रात करीब 12 बजे के बाद झांसी रोड पुलिस को घटना बताई।
गनमैन को आशंका है कि हरकत रोड शो की शुरूआत के नदी गेट पर ही हो गई। क्योंकि उस दौरान काफी भीड थी। वहां धक्का मुक्की भी चल रही थी। भीड से नेता को बचाने के लिए उसका ध्यान पिस्टल से हटा होगा तब चोर उसे खींच ले गए।
झांसी रोड टीआई पंकज त्यागी ने बताया वारदात शैलेन्द्र सिंह यादव के साथ हुई। यादव पांचवी बटालियन मुरेना में पदस्थ हैं। इन दिनों भाजपा नेता मुन्नालाल के सुरक्षाकर्मी हैं। शुक्रवार को सीएम का रोड शो था। उसमें मुन्नालाल भी शामिल थे। शैलेन्द्र उनकी सुरक्षा में थे।
घटनाक्रम सामने आया है कि नदी गेट से रोड शो शुरू हुआ था। तब वहां सीएसम शिवराज के अलावा राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर, पूर्व सीएम उमा भारती सहित कई बडे नेता और उनके गनमैन थे। भाजपा समर्थकों की काफी भीड थी।
रोड शो शुरू हुआ तो धक्का मुक्की हुई। इस भीड में जेबकट भी घुसे होंगे। सुरक्षाकर्मी भीड से नेताओं को सुरक्षित करने में लगे थे। इस दौरान शैलेन्द्र की पिस्टल पर चोर की नजर पडी उसने सफाई से उसे खींच लिया।
हॉलिस्टर में नहीं था हथियार
पुलिस के मुताबिक शैलेन्द्र की खामी यह रही कि उन्होंने पिस्टल सीधे कमर में खुरसे था। उसे हॉलिस्टर में नहीं लगाया था।
अगर उसने हथियार को हॉलिस्टर में रखा होता चोर के लिए पिस्टल निकालना आसान नहीं होता। इसके अलावा पिस्टल में डोरी बंधे होने को लेकर भी आशंका है।

हालांकि शैलेन्द्र ने पुलिस को बताया है कि पिस्टल के कुंदे में डोरी का एक छोर बांधकर दूसरा सिरा कमर से कस रखा था। यह माना जा रहा है कि डोरी का कुंदा ढीला हो सकता है इसलिए उसमें से पिस्टल को निकाल लिया।
करीब १०० से ज्यादा सुरक्षाकर्मी, पुलिस की भीड
रोड शो में सीएम शिवराज के अलावा और भी बडे नेता शुमार थे। उनके साथ सुरक्षाकर्मियों की भीड थी। इसके अलावा पुलिस का भी मजमा था। ऐसे में चोर ने हरकत की हिममत कैसे की।
यहां मामला उलझ रहा है। क्योंकि शैलेन्द्र के आसपास भी दूसरे सुरक्षाकर्मी ही मौजूद थे। जेबकट की हकरत किसी की नजर में क्यों नहीं आई। इसके अलावा ९ एमएम पिस्टल को चुराकर उसे छिपाना आम जेबकट के बूते की बात नहीं है।

Hindi News / Gwalior / सीएम के रोड शो में भाजपा नेता के गनमैन की 9 एमएम पिस्टल चोरी

ट्रेंडिंग वीडियो