ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) समर्थक सुनीता रघुवंशी गुना नगर पालिका के अध्यक्ष पद की उम्मीदवार थीं। लेकिन पार्टी के पास बहुमत होते हुए भी सुनीता रघुवंशी हार गई थीं। क्योंकि पार्टी के 6 नेताओं (BJP leaders) ने अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ क्रॉस वोटिंग की थी। अब इस मामले में पार्टी ने कार्रवाई करते क्रॉस वोटिंग करने वाले पार्षदों को पार्टी से बाहर कर दिया है।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवान दास ने एक पत्र जारी कर बताया है कि गुना नगर पालिका के अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता, पार्षद धर्म सोनी, पार्षद दिनेश शर्मा, पार्षद सुमन दाला राम लोधा, पार्षद बबिता राजेश साहू और पार्षद कैलाश भागल को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण पार्टी से निष्कासित किया गया है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार गुना नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) समर्थक सुनीता रघुवंशी को भारतीय जनता पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया गया था। जबकि वहीं सविता अरविंद गुप्ता ने बगावत करते हुए अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ा। भाजपा के 5 पार्षदों (BJP leaders) ने क्रॉस वोटिंग की इसके कारण सिंधिया समर्थक सुनीता रघुवंशी चुनाव हार गई।
ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के बीजेपी में शामिल होने के बाद उनके पार्टी में उनके कद को लेकर हमेशा चर्चा होती रही है। शिवराज कैबिनेट में सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) समर्थक नेताओं का मंत्री बनाना हो या फिर नगरीय निकाय चुनाव में टिकट वितरण। हाल ही में कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का एक फोटो शेयर किया था। इस फोटो में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) , गृहमंत्री अमित शाह के सामने खड़े हैं। इसे लेकर तंज कंसा गया था।