script17 साल का शातिर अब तक दुनियाभर के 20 हजार रईसों को लगा चुका है करोड़ों का चूना, ठगी का तरीका कर देगा हैरान | 17 years 20 thousand online fraud case in all over world | Patrika News
ग्वालियर

17 साल का शातिर अब तक दुनियाभर के 20 हजार रईसों को लगा चुका है करोड़ों का चूना, ठगी का तरीका कर देगा हैरान

आपके क्रेडिट कार्ड से तो नहीं कर रहा कोई ऑनलाइन शॉपिंग?

ग्वालियरAug 03, 2020 / 06:25 pm

Faiz

news

17 साल का शातिर अब तक दुनियाभर के 20 हजार रईसों को लगा चुका है करोड़ों का चूना, ठगी का तरीका कर देगा हैरान

ग्वालियर/ मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के शातिर ठग ने दुनियाभर के 20 हज़ार से ज्यादा लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी की है। इस ठगी के जरिये ठग ने इन लोगों को 1.5 करोड़ रुपए से अधिक का चूना लगा डाला। ये शातिर ठग हमेशा उन लोगों को ठगी का शिकार बनाता था, जिनके बैंक खातों में बड़ी रकम होती है। इसके अलावा, उन लोगों के साथ भी ठगी की गई, जो अपने क्रेडिट कार्ड से लग्जरी चीजों की खरीदारी करते रहते हैं। इस लड़के का शिकार हुए लोगों में अमेरिका, स्पेन, जापान, चीन और ऑस्ट्रेलिया में रहने कारोबारी और प्रोफेशनल शामिल हैं। हैरानी की बात ये है कि, दुनियाभर के नामचीन लोगों के साथ ठगी करने वाले इस शातिर ठग की उम्र मात्र 17 साल है।

दुनिया भर के प्रोफेशनल और कारोबारियों को चूना लगाने के लिए ग्वालियर के इस लड़के को अपने घर से बाहर तक नहीं निकलना पड़ा। उसने इंटरनेट पर वर्चुअल करेंसी बिटकॉइन खरीदी और फिर डार्कनेट (इंटरनेट पर मौजूद चोर बाजार जिसमें लोगों की गोपनीय जानकारी बेची जाती है) पर जाकर दुनिया भर के 20000 क्रेडिट कार्ड का डाटा खरीद लिया। जिस उम्र (17 साल) को भारत के कानून में नासमझ समझा जाता है, उस उम्र में लड़के ने इतने शातिर ढंग से अपराध को अंजाम दिया कि उसको पकड़ा जाना लगभग असंभव था। उसने दुनिया के अलग-अलग देशों के ऐसे लोगों का चुनाव किया जो अपने क्रेडिट कार्ड से महंगी वस्तुओं की खरीदारी करते थे। पिछले 1 साल में उसने 1.5 करोड रुपए के लग्जरी सामान की खरीदारी दूसरे लोगों के क्रेडिट कार्ड के जरिए कर डाली। इस सामान को डिस्काउंट रेट पर बाजार या परिचितों को बेच देता था।

 

पढ़ें ये खास खबर- Corona prevention : वायरस जीवित होता है या अजीवित, क्या ये खुद ही नष्ट होता है?

 

पढ़ें ये खास खबर- आमंत्रण मिलने के बावजूद राम मंदिर भूमिपूजन में शामिल नहीं होंगी उमा भारती, बताई ये गंभीर वजह

 

पुलिस के सामने बड़ी चुनौती

मामले की जांच करते हुआ ग्वालियर पुलिस ने छानबीन शुरू की और संदिग्ध लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारी कहानी सामने आ गई। हालांकि ग्वालियर पुलिस के सामने अभी भी सबसे बड़ा चैलेंज इस क्राइम को कोर्ट में साबित करना है। ग्वालियर पुलिस की इन्वेस्टिगेशन टीम महाराजपुरा टीआई मिर्जा आसिफ बेग, एएसआई राघवेंद्र सोलंकी और कांस्टेबल अर्चना कंसाना, कृष्णा पाल यादव, संजय गुर्जर, धुर्वा गुर्जर और पुष्पेन्द्र सिंह यादव इस मामले के सबूत इकट्ठा करने में जुटे हुए हैं।

Hindi News / Gwalior / 17 साल का शातिर अब तक दुनियाभर के 20 हजार रईसों को लगा चुका है करोड़ों का चूना, ठगी का तरीका कर देगा हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो