अल्पसंख्यक बहुल इलाकों को बनाया अड्डा…
बरपेटा के पुलिस अधीक्षक डा.रबीन कुमार ने कहा कि हाल ही में जेएमबी कैडर अजाहरुद्दीन अहमद को गिरफ्तार किया गया है। संगठन ने बरपेटा जिले के रोउमारी, चतला, चापरबड़ी, कारागाडि़ जैसे अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में सांगठनिक कामकाज व्यापक स्तर पर शरू किया है।
मोस्ट वांटेड गिरफ्तार
अजाहरुद्दीन पिछले पांच सालों से बरपेटा पुलिस का मोस्ट वांटेड अपराधी था। पुलिस उसे तलाश रही थी। वह बाहरी राज्य में जाकर छिपा था। जब वह हैदराबाद से बरपेटा जिले के अपने ताराबाड़ी गांव जा रहा था तब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा। पुलिस ने गिरफ्तार अजहरुद्दीन से ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, एक एटीएम, गोवा में बनाए पासपोर्ट को जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार उसने 2014 में ही जेएमबी का प्रशिक्षण लिया था। उसने बरपेटा के चतला और पश्चिम बंगाल में प्रशिक्षण लिया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) के हाथों गिरफ्तार हुए शाहानूर के साथ भी अजहरुद्दीन का संपर्क था। शाहानूर के घर ही उसने प्रशिक्षण लिया था। पश्चिम बंगाल के वर्धमान विस्फोट के साथ भी उसके जुड़े रहने की आशंका है। इसके बारे में बंगाल एसटीएफ से बरपेटा पुलिस ने संपर्क साधा है। फिलहाल अजहरुद्दीन से पुलिस पूछताछ जारी है। बरपेटा का रोउमारी गांव जेएमबी सदस्यों का अड्डा है। रोउमारी गांव का सहिदूल आलम फिलहाल वर्धमान विस्फोट मामले में बंगाल की जेल में बंद है। इस गांव के गोलाम उस्मानी, कछिमुद्दीन, आकरम अली पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
कर्नाटक में भी सक्रिय जेएमबी
असम ही नहीं बेंगलूरु और मैसूरु में भी जेएमबी के आतंकी स्लीपर सेल सक्रिय होने की बात सामने आई है। कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने स्लीपर सेल सक्रिय होने और तटीय इलाकों और बंगाल की खाड़ी में उनकी गतिविधियां बढ़ने के संकेत मिलने का खुलासा किया है। बोम्मई ने शुक्रवार को बताया कि एनआइए (NIA) ने जमात उल मुजाहिदीन के संदिग्धों की हरकतों के बारे में पता लगाया है। उनकी गतिविधियां कर्नाटक के तटीय इलाकों के साथ ही राज्य के अंदरूनी हिस्सों में भी देखी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के इनपुट मिलने के बाद पुलिस पूरी तरह चौकन्नी हो गई है। सार्वजनिक स्थानों पर सतर्कता बरती जा रही है। संदिगध व्यक्तियों की पहचान करने के साथ ही उनके बारे में जानकारी एकत्र कर गहराई से विशलेषण किया जा रहा है। बेंगलुरु के पास से जेएमबी के संदिग्ध पकड़े जाने के बाद गृहमंत्री ने बीते दिनों बेंगलुरु के लिए अलग से एटीएस गठित करने की घोषणा की थी।