script10 हजार का एक लाख, पानी में केमिकल घोलकर बना रहे थे नकली नोट, तीन गिरफ्तार | Three miscreants arrested for making fake notes by mixing chemicals in water | Patrika News
गुना

10 हजार का एक लाख, पानी में केमिकल घोलकर बना रहे थे नकली नोट, तीन गिरफ्तार

fake currency: पानी में केमिकल घोलकर नकली नोट बनाने का झांसा देकर युवक से ठगी की…।

गुनाOct 16, 2024 / 06:27 pm

Shailendra Sharma

fake currency
fake currency: मध्यप्रदेश के गुना में पानी में केमिकल घोलकर नकली नोट बनाने का खेल चल रहा था। असली नोटों का लालच देकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। पूरा मामला गुना जिले का है। जहां नकली नोट बनाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी पानी, कांच की प्लेट और केमिकल के जरिए नकली नोट बनाने का झांसा देकर लोगों को ठग रहे थे। राजधानी भोपाल में भी एक व्यक्ति से 5.6 लाख रुपए की ठकी हो चुकी है।
गुना के सलमान खान से आरोपियों ने 20 हजार रुपए की ठगी की। आरोपियों ने सलमान को 10 हजार रुपए के बदले 1 लाख रुपए बनाने का लालच देकर फंसाया। सलमान ने पुलिस को बताया कि नानाखेड़ी मंडी गेट के पास आरोपी सलीम शाह, शाकिर शाह और महेंद्र प्रजापति ने उसे नकली नोट बनाने की योजना बताई और उसे लालच में डाल दिया। जिसके बाद वो 12 अक्टूबर को 20 हजार रुपए लेकर गया और बदमाश सलीम व शाकिर से कहा कि उसे नोट दे दो। इसके बाद दोनों आरोपी सलमान को अपने साथ एक खंडहर में ले गए जहां पानी में केमिकल और कांच की प्लेट की मदद ने नोट छापने की कोशिश की। लेकिन नोट नहीं बना। जब नोट नहीं बने तो सलमान समझ गया कि वो ठगों के जाल में फंस रहा है इसलिए उसने पैसे वापस मांगे तो आरोपी मौके से भाग निकले।

यह भी पढ़ें

अचानक टूटकर गिरी मां काली की मूर्ति, पूजा कर रही महिलाएं बाल-बाल बचीं, देखें वीडियो



आरोपियों के भागने के बाद सलमान पुलिस के पास पहुंचा और पूरी घटना बताई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी मानसिंह ठाकुर ने बताया कि 11 अक्टूबर को नानाखेड़ी मंडी गेट के पास रहने वाले सलमान खान को दो व्यक्ति मिले। उन्होंने बताया कि 10 हजार के एक लाख रुपए देंगे। इस तरह से उसे झांसे में लिया। 12 अक्टूबर को आवेदक सलमान 20 हजार रुपए लेकर गया। बदमाश सलीम शाह और शाकिर, जो उज्जैन के रहने वाले है। उन्होंने सादा कागज से असली नोटों बनाने का झांसा देकर ठगी की। सलमान ने इसकी शिकायत की थी। जिस पर कार्रवाई की गई है। एक आरोपी पीथमपुर का है। ये अन्य लोगों को झांसे में लेने की फिराक में थे। बता दें कि ठीक इसी तरह का मामला भोपाल में भी सामने आया है भोपाल में नकली नोटों की खबर पढ़ने के लिए इस खबर पर क्लिक करें..पानी से भरे टब में हाथ डालकर कागज को बना देते थे 500 का नोट, ठगी का ऐसा तरीका अबतक नहीं देखा होगा, Video

Hindi News / Guna / 10 हजार का एक लाख, पानी में केमिकल घोलकर बना रहे थे नकली नोट, तीन गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो