Read this also: कोरोना पाॅजिटिव निकले सिपाही ने झूठ बोल की यात्रा, शादी व भंडारे में भी हुआ था शामिल! जिला प्रशासन सुबह से ही कोरोना पॉजिटिव युवक के दूसरे सैंपल की जांच रिपोर्ट का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहा था। जिला प्रशासन को उसके परिजन की रिपोर्ट का इंतजार भी था। देर शाम जिला प्रशासन को युवक के दूसरे सैंपल की जांच रिपोर्ट मिल गई। यह जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उसके परिजनों की रिपोर्ट भी नेगेटिव ही है। अब बापचा लहरिया गांव सहित चाचैड़ा बीनागंज में कोरोना संक्रमण की जो चैन बनने की आशंका नजर आ रही थी उस पर छाई धुंध अब छटती नजर आ रही है।
Read this also: कोई व्हीलचेयर पर निकल पड़ा तो कोई गर्भवती पत्नी को लेकर पैदल जा रहा ग्रीन जोन पुनः बनने के लिए थोड़ा करना होगा इंतजार हालांकि, अभी गुना जिले को ग्रीन जोन में आने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक का तीसरा सैंपल अब जांच के लिए भेजा जाएगा। तीसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद गुना जिले को फिर से ग्रीन जोन में रखा जाएगा। देर शाम कलेक्टर एस. विश्वनाथन ने एक वीडियो जारी कर यह राहत भरी खबर साझा की। रिपोर्ट आने के पहले तक जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों में बेचैनी नजर आ रही थी।