गुना जिला जेल में 18 महिला बंदी हैं (18 lady prisioner in Guna district jail)। इन महिला बंदियों की जेल में ही अलग-अलग ड्यूटी लगायी जाती है। जेल में बंद बुजुर्ग महिला बंदी को महिला सेल के बाहर पहरे पर लगाया गया था। आरोप है कि जेल में मुलाकातियों से बंदियों को मिलवाने के लिए वसूली की जाती है। पहरे पर लगाई गई बुजुर्ग से भी कहा गया लेकिन लाॅकडाउन में मुलाकाती नहीं आने से यह अवैध धंधा चल नहीं पा रहा। बताया जा रहा है कि ड्यूटी के बाद थकी बुजुर्ग महिला को नींद आ गई। पहले से खार खाई जेल प्रहरियों रीना मिश्रा व प्रियंका भार्गव को यह नागवार लगी। आरोप है कि दोनों ने अन्य स्टाफ के साथ मिलकर बुजुर्ग महिला की लाठियों से पिटाई करवा दी। पिटाई से वह गंभीर हो गई।
इसके बाद आनन फानन में डाॅक्टर बुलाया गया। महिला के शरीर के विभिन्न हिस्सों पर चोट के गंभीर निशान हैं।
उधर, पिटाई का यह मामला सामने न आ सके इसलिए जेलर दिलीप सिंह ने प्रकरण को रफादफा करने की कोशिश की लेकिन उच्चाधिकारियों तक मामला पहुंच गया। डीआईजी ने जांच शुरू कर दी। जेलर दिलीप सिंह को हटा दिया गया है।