वैसे तो केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को क्रिकेट खेलना बेहद पसंद है। लेकिन इस बार वो एक और आदिवासी खेल गिल्ली डंडा खेलते नजर आए हैं। उन्होंने खुद इस खेल का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘क्रिकेट तो बहुत खेला, आज गिल्ली डंडा खेलने में मज़ा बहुत आया। आप सब भी ट्राई करके बताइए, आप सब से गिल्ली उड़ी या नहीं…? ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा पोस्ट किया गया ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- यहां परीक्षा केंद्रों में रखी गई है ‘ईमानदारी की पेटी’, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
गिल्ली डंडा खेलते दिखे सिंधिया
पांच दिवसीय दौरे पर अपने गृह क्षेत्र पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले गुना लोकसभा सीट पर ‘खेला’ शुरू कर दिया है। सिंधिया मध्य प्रदेश के गुना में ‘सांसद खेल महोत्सव’ में शामिल होने के लिए सोमवार को गुना और अशोकनगर पहुंचे। सिंधिया को खेलते देख उनके साथ मौजूद समर्थकों में भी खासा उत्साह देखने को मिला।