इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचने में विलंब करने पर मैंने ग्वालियर के आईजी को तत्काल हटाने का फैसला लिया है।’
राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
उच्चस्तरीय बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अहम निर्णय लेते हुए मुठभेड़ में जान गंवाने वाले तीनों पुलिसकर्मियों को शहीद का दर्जा देने के साथ साथ शोकाकुल परिजन को एक एक करोड़ रुपए सम्मान निधि देने का भी फैसला लिया है। वहीं, सीएम ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार के एक एक सदस्य को शासकीय सेवा दिलाने की भी बात कही है। सीएम ने ये भी कहा कि, तीनों का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संसकार किया जाएगा। सीएम ने इस संबंध में भी ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘पुलिस के साथी श्री राजकुमार जाटव, श्री नीरज भार्गव, श्री संतराम को शहीद का दर्जा देकर इनके परिवार को एक-एक करोड़ रुपये सम्मान निधि दी जाएगी।’ साथ ही, ‘परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा में लिया जाएगा। पूरे सम्मान के साथ इनका अंतिम संस्कार होगा।’
ये था मामला
आपको बता दें कि, शनिवार की सुबह 5 काले हिरण और एक मोर का शिकार कर बदमाश आरोन के जंगल से निकल रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, जिसमें शिकारियों ने फायरिंग शुरु कर दी। इस मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर भारी पुलिसबल मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। हालांकि, मुख्यमंत्री ने संकेत दिये हैं कि, दोफियों की निशानदेही की जा चुकी है। जल्द ही, उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
3 पुलिसकर्मियों की मौत, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल
घटना शनिवार अलसुबह 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है। इस घटना में सब इंस्पेक्टर राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम की जाच चली गई है। वहीं, वाहन चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें- पिछड़ा वर्ग पर चुनावी रण : भाजपा बोली- हमने OBC का PM-CM बनाया, कांग्रेस का दाव- 27% आरक्षण देंगे
मुखबिर की सूचना पर शिकारियों को घेरने गई थी पुलिस
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, बरखेड़ा गांव के समीप से शिकारी मोर और हिरण का शिकार कर ले जा रहे हैं। इसपर पुलिस की टीम शिकारियों को घेरने पहुंची थी, मौके पर शिकारियों और पुलिस के बीच जमकर मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। फिलहाल, एसपी राजीव कुमार मिश्रा मौके पर भारी पुलिसबल के साथ मौजूद हैं। वहीं, घटना स्थल कामुआयना किया जा रहा है।