scriptगैंगरेप के आरोपियों के घर दनादन चल रहा बुलडोजर, एक के बाद एक तोड़े कई मकान, देखें वीडियो | Bulldozer running at the house of gangrape accused, watch video | Patrika News
गुना

गैंगरेप के आरोपियों के घर दनादन चल रहा बुलडोजर, एक के बाद एक तोड़े कई मकान, देखें वीडियो

एक के बाद एक सभी आरोपियों के घर-मकान तोड़े जा रहे हैं, कहीं एक मंजिला तो कहीं दो मंजिला मकान बुलडोजर चलाकर तोड़ा जा रहा है.

गुनाOct 31, 2022 / 12:33 pm

Subodh Tripathi

गैंगरेप के आरोपियों के घर दनादन चल रहा बुलडोजर, एक के बाद एक तोड़े कई मकान, देखें वीडियो

गैंगरेप के आरोपियों के घर दनादन चल रहा बुलडोजर, एक के बाद एक तोड़े कई मकान, देखें वीडियो

गुना. नाबालिग छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के मामले में प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गई है, एक के बाद एक सभी आरोपियों के घर-मकान तोड़े जा रहे हैं, कहीं एक मंजिला तो कहीं दो मंजिला मकान बुलडोजर चलाकर तोड़ा जा रहा है, इस कार्रवाई में जहां रविवार को तीन मकान गिरा दिए गए, वहीं सोमवार को फिर बुलडोजर सुबह से शुरू कर दिया है, सभी आरोपियों के मकान तोडऩे की तैयारी प्रशासन कर रहा है। ताकि जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश में भी इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के गुना जिले में स्थित बीनागंज में शुक्रवार सुबह स्कूल के लिए घर से निकली 15 वर्षीय छात्रा का अपहरण कर लिया गया, आरोपी नाबालिग को लेकर एक मकान में गए, जहां उन्होंने सामूहिक रूप से बलात्कार किया, सभी आरोपी गैंगरेप कर फरार हो गए, जब शाम तक छात्रा स्कूल से घर नहीं पहुंची तो परिजन ढूंढने निकले, तो छात्रा एक मकान के पीछे बेहोश अवस्था में मिली, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय रेफर किया गया, जहां अस्पताल में नाबालिग का उपचार चल रहा है।

जिला अस्पताल में भर्ती छात्रा के बयान से खुलासा हुआ कि उसके साथ घिनौनी हरकत 7 लोगों ने की थी। पुलिस ने शनिवार को ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। रविवार को दो और आरोपियों को पकड़ा है। अब तक पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी संजू माली चांचौड़ा पुलिस थाने का प्राइवेट ड्राइवर है, जो पूर्व में कैंट पुलिस थाने में एक गंभीर अपराध में पकड़ा जा चुका है। इस आरोपी को बचाने के लिए घटना वाले दिन पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी और चांचौड़ा थाना प्रभारी काफी मशक्कत करते रहे।

बलवीर को सौंपी चांचौड़ा थाने की कमान


रविवार को भी घटना का विरोध हुआ। बीनागंज चौराहे पर लोग धरने पर बैठे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। महिलाएं और छात्राएं भी विरोध प्रदर्शन में शामिल रहीं। लोगों के गुस्से को देखते हुए प्रशासन ने तीन आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाकर गिरा दिए। वहीं चांचौड़ा थाना प्रभारी रवि गुप्ता को भी हटा दिया। उनकी जगह पर पुलिस अधीक्षक ने यातायात प्रभारी बलवीर सिंह गौर को चांचौड़ा थाने की कमान सौंप दी है।

यह भी पढ़ें : Morbi cable bridge accident : केबल ब्रिज टूटने से 140 लोगों की मौत, जानिये घटना पर क्या बोले एमपी के गृहमंत्री

photo_2022-10-31_11-56-04.jpg
टीआई के प्राइवेट ड्राइवर का घर तोडऩे की कार्रवाई सोमवार सुबह से शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि संजू माली भी इस केस में आरोपी है.
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8f2kex

Hindi News / Guna / गैंगरेप के आरोपियों के घर दनादन चल रहा बुलडोजर, एक के बाद एक तोड़े कई मकान, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो