इस भीषण हादसे में 3 पाकिस्तानियों की भी मौत हो गई है। सभी मरने वाले लोग ऑयल कंपनी में काम करते थे।
•Apr 02, 2018 / 02:39 pm•
Kapil Tiwari
– हादसे के बाद बसों में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। घायलो में एक की हालत नाजुक होने पर उसे एयर एंबुलेस से भेजा गया। हादसे के बाद हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। कई घंटे के लिए वाहनों की आवाजाही बंद हो गई।
– जानकारी के मुताबिक, ऑयल कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि बसों में कर्मचारी जा रहे थे। मारने वालों में 7 भारतीय, 5 मिस्र और 3 पाकिस्तानी नागरिक हैं। वहीं, घायलों में 2 कुवैती शामिल हैं। ये सभी कंपनी में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करते थे।
Hindi News / World / Gulf / कुवैत में 2 बसों की भीषण टक्कर, 7 भारतीयों समेत 15 लोगों की मौत