दरअसल, विश्व डेयरी सम्मेलन भारतीय और वैश्विक डेयरी हितधारकों का एक समूह है। जिसमें उद्योग जगत के लोग, एक्सपर्ट, किसान और नीति योजनाकार शिरकत करेंगे। यह सम्मेलन पोषण और आजीविका के लिए डेयरी थीम पर आयोजित किया जा रहा है। इसके माध्यम से छोटे और सीमांत डेयरी किसानों के साथ महिलाओं को सशक्त बनाने में सहायता मिलेगी। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर उत्तर प्रदेश सरकार ने डेयरी के क्षेत्र बेहतरी के लिए कई अहम निर्णय भी लिए हैं। इसी का नतीजा है कि आठ वर्षों में यहां दूध के उत्पादन में 44 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।
यह भी पढ़ें –
आज वर्ल्ड डेयरी समिट का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, 50 से अधिक देशों के प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा किसानों, डेयरी उद्योगों और विशेषज्ञ को मिलेगा एक मंच यहां बता दें कि विश्व डेयरी सम्मेलन का आयोजन भारत में 48 साल बाद किया जा रहा है। इससे पहले 1974 में भारत ने विश्व डेयरी कांग्रेस का आयोजन किया था। विश्व डेयरी सम्मेलन दुनियाभर के डेयरी उद्योगों, विशेषज्ञों, किसानों और नीति निर्माण करने वालाें को एक मंच पर लाता है। ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाले सम्मेलन में पूरे भारत के किसान शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां पीएम मोदी के दौरे के दौरान उनके साथ रहेंगे। इसके बाद सीएम योगी नोएडा सेक्टर-82 में बने नए बस अड्डे और सेक्टर-94 में आईटीएमएस का भी निरीक्षण करेंगे। सीएम योगी ग्रेटर नोएडा से एक्सप्रेस-वे के रास्ते नोएडा जाएंगे। सीएम योगी के एक्सप्रेसवे से गुजरने के दौरान ट्रैफिक 10 मिनट के लिए रोकने के बाद चलाया जाएगा।