scriptपॉश सेक्टर के पास दिखाई दिया तेंदुआ, फोर्स तैनात | the leopard knock at the le grand hotel of greater noida panic | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

पॉश सेक्टर के पास दिखाई दिया तेंदुआ, फोर्स तैनात

शहर के पॉश सेक्टर पी-3 स्थित ली ग्रांड होटल के पास में एक जानवर को देखकर लोगों में दहशत फैल गई।

ग्रेटर नोएडाNov 28, 2018 / 11:57 am

virendra sharma

loaperd

पॉश सेक्टर के पास दिखाई दिया तेंदुआ, फोर्स तैनात

ग्रेटर नोएडा. शहर के पॉश सेक्टर पी-3 स्थित ली ग्रांड होटल के पास में एक जानवर को देखकर लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। मौके पर जानवर को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम बुलाई गई। काफी खोजबीन करने के बाद भी वन विभाग की टीम को जानवर नहीं मिला। दहशत को देखते हुए मौके पर पुलिस टीम को तैनात किया हुआ है।
यह भी पढ़ें

भाजपा के गढ़ में सपा नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में फैला तनाव, भारी पुलिसबल तैनात

जानकारी के अनुसार पी-3 स्थित ली ग्रांड होटल के पास में दिल्ली एनसीआर का सबसे खूबसुरत मॉल है। यह एरिया काफी व्यवस्तम माना जाता है। साथ ही होटल होने की वजह से लोगों की भीड़ रहती है। मंगलवार को ली ग्रांड होटल के आस-पास लोग गुजर रहे थे। उसी दौरान होटल के एक कमरे से एक युवक को एक जानवर दिखाई दिया। उसने उसकी फोटो खींच ली। इस कमरे में दिल्ली के रहने वाले एडवोकेट राजमी खान ठहरे हुए थे। उन्होंने बताया कि 2 पहले भी उन्हें तेंदुए जैसे जानवर दिखाई दिया था। लेकिन पॉश एरिया होने की वजह से उन्हें विश्वास नहीं हुआ। लेकिन वह एक बार फिर से दिखाई दिया। कोई इसे शेर बता रहा है तो कोई तेंदुआ।
जिससे देखकर उन्होंने मामले की सूचना होटल कर्मियों को दी। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उधर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने दावा किया है कि मौके पर मिले पंजों के निशान से वह फिशिंग कैट है। वन विभाग के अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मौके से मिले पंजों के निशान से फिशिंग कैट के लग रही है। हालाकि अभी उसकी तलाश की जा रही है।

Hindi News / Greater Noida / पॉश सेक्टर के पास दिखाई दिया तेंदुआ, फोर्स तैनात

ट्रेंडिंग वीडियो