scriptभाजपा के गढ़ में सपा नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में फैला तनाव, भारी पुलिसबल तैनात | Supervisor mohit bhati shot dead in greater noida | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

भाजपा के गढ़ में सपा नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में फैला तनाव, भारी पुलिसबल तैनात

दादरी कोतवाली एरिया के नया गांव के पास समाजवादी पार्टी के नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

ग्रेटर नोएडाNov 28, 2018 / 09:07 am

virendra sharma

goli

भाजपा के गढ़ में समाजवादी पार्टी के नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में फैला तैनाव, भारी पुलिसबल तैनात

ग्रेटर नोएडा. दादरी कोतवाली एरिया के नया गांव के पास समाजवादी पार्टी के नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। नेता के बेटे का शव उनकी क्विड कार में नया गांव के पास जंगल से बरामद हुआ है। घटना के बाद में एरिया में तनाव का माहौल पैदा हो गया है। बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस के सीनियर अफसरों ने मौके पर भारी संख्या में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी है। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन व समाजवादी पार्टी के नेताओं ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। साथ ही पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, लुहारली गांव निवासी महेश भाटी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य है। इनका 25 वर्षीय बेटा मोहित भाटी ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में बतौर सुपरवाइजर के पद पर तैनात है। बताया गया है कि वह अपनी क्विड कार में सवार होकर डयूटी से घर वापस लौट रहे थे। बताया गया है कि उनकी कार संदिग्ध परिस्थितियों में नया गांव स्थित जंगल में खड़ी हुई दिखाई दी थी। आस—पास के लोग मौके से गुजरी तो वे कार में लहूलुहान हालत में पड़े हुए थे। आस—पास के लोगों ने कॉल कर मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में एडमिट कराया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आंशका जताई जा रही है कि आपसी रंजिश मेंं उनकी हत्या की गई है। बॉडी पर चोटों के निशान भी है। पुलिस हत्या के एंगल से जांच में जुट गई है। उधर सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे परिजन व अन्य लोग उग्र हो गए। उन्होंने एक तरफ जहां हत्यारों की मांग को लेकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं अस्पताल परिसर में भी हंगामा किया। बढ़ते तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गौतम बुद्ध नगर जिला भाजपा का गढ़ माना जाता है। भाजपा से केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा सांसद है। जबकि दादरी, नोएडा और जेवर विधानसभा पर भाजपा का कब्जा है। लोगों का आरोप है कि योगी सरकार में क्राइम कंट्रोल नहीं हो रहा है। आए दिन लूट, मर्डर, चोरी व महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे है।

Hindi News / Greater Noida / भाजपा के गढ़ में सपा नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में फैला तनाव, भारी पुलिसबल तैनात

ट्रेंडिंग वीडियो