scriptमृतक गौरव चंदेल की पत्नी को 20 लाख की मदद के बाद अब नौकरी भी मिली, देखें वीडियो | private job to wife of gaurav chandel | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

मृतक गौरव चंदेल की पत्नी को 20 लाख की मदद के बाद अब नौकरी भी मिली, देखें वीडियो

Highlights:
-गत छह जनवरी को गौर सिटी वेस्ट निवासी गौरव चंदेल की हत्या हो गई थी
-प्रदेश सरकार की तरफ से 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता पीड़ित की पत्नी को दी गई थी
-प्रीति ने बताया कि सरकार के द्वारा उनको की गई आर्थिक मदद जिंदगी चलाने के लिए काफी नहीं है

ग्रेटर नोएडाJan 29, 2020 / 10:56 am

Rahul Chauhan

27_01_2020-27gnp-04-c-2_19973940_18457.jpg
ग्रेटर नोएडा। गौर सिटी निवासी घर मृतक गौरव चंदेल की पत्नी को परिवार के जीवन यापन के लिए बतौर सहायक अध्यापिका का नियुक्ति पत्र दिया गया। ये पत्र गौर इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आशीष कुमार शर्मा ने जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह की उपस्थिति में प्रीति चंदेल को सौंपा।
यह भी पढ़ें

CAA, NRC और EVM के खिलाफ आज भारत बंद, रातभर पोस्टर उतारती रही पुलिस

बता दें कि गत छह जनवरी को गौर सिटी वेस्ट निवासी गौरव चंदेल की हत्या हो गई थी। प्रदेश सरकार की तरफ से 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी पीड़ित की पत्नी प्रीति चंदेल को जीवन यापन हेतु उपलब्ध कराई गई थी। प्रीति ने बताया कि सरकार के द्वारा उनको की गई आर्थिक मदद जिंदगी चलाने के लिए काफी नहीं है। उनकी सरकार से अपील है कि उनको सरकारी नौकरी दी जाए, जिससे वह अपने परिवार का खर्चा चला सके।
यह भी पढ़ें

भुवनेश्वर कुमार के होमग्राउंड से निकले इस बॉलर ने दक्षिण अफ्रीका में कर दिया कमाल

प्रीति को सरकारी नौकरी तो नहीं मिली पर, एक निजी स्कूल में सहायक अध्यापिका की नौकरी मिल गई है। जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह, शालिनी चंदेल और बीजेपी के उपाध्यक्ष सिंह शर्मा की मौजूदगी में गौर इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आशीष कुमार शर्मा ने प्रीति चंदेल को नियुक्ति पत्र सौंपा। विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि मृतक गौरव चंदेल के ना रहने से परिवार के लिए जीवन यापन का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया था और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी निर्देश थे कि पीड़ित परिवार की पूरी मदद की जाए। जब वह मृतक की पत्नी से मिले थे तो वादा किया था कि वे उनकी नौकरी लगवायेंगे।

Hindi News / Greater Noida / मृतक गौरव चंदेल की पत्नी को 20 लाख की मदद के बाद अब नौकरी भी मिली, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो