बता दें कि गत छह जनवरी को गौर सिटी वेस्ट निवासी गौरव चंदेल की हत्या हो गई थी। प्रदेश सरकार की तरफ से 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी पीड़ित की पत्नी प्रीति चंदेल को जीवन यापन हेतु उपलब्ध कराई गई थी। प्रीति ने बताया कि सरकार के द्वारा उनको की गई आर्थिक मदद जिंदगी चलाने के लिए काफी नहीं है। उनकी सरकार से अपील है कि उनको सरकारी नौकरी दी जाए, जिससे वह अपने परिवार का खर्चा चला सके।
प्रीति को सरकारी नौकरी तो नहीं मिली पर, एक निजी स्कूल में सहायक अध्यापिका की नौकरी मिल गई है। जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह, शालिनी चंदेल और बीजेपी के उपाध्यक्ष सिंह शर्मा की मौजूदगी में गौर इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आशीष कुमार शर्मा ने प्रीति चंदेल को नियुक्ति पत्र सौंपा। विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि मृतक गौरव चंदेल के ना रहने से परिवार के लिए जीवन यापन का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया था और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी निर्देश थे कि पीड़ित परिवार की पूरी मदद की जाए। जब वह मृतक की पत्नी से मिले थे तो वादा किया था कि वे उनकी नौकरी लगवायेंगे।