गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने लाभार्थियों के खाते में रकम ट्रॉसफर करने के दिशा—निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा की थी। यह लॉकडाउन 14 अप्रैल तक होना है। देशभर में लॉकडाउन की वजह से गरीब और मजदूरों के सामने खाने—पीने की दिक्कत खड़ी हो गई है। जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने तीन माह तक उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों को निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर मुहैया कराएगी।
दरअसल, लाभार्थियों के बैंक खाते में केंद्र सरकार एलपीजी गैस सिलेंडर की रकम जमा कराएगी। डीएम सुहास एलवाइ ने बताया कि सरकार की तरफ से अप्रैल-मई एवं जून 2020 के लिए सभी लाभार्थियों को निशुल्क गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि पात्र लाभार्थियों के खाते में जल्द ही गैस सिलेंडर का पैसा भेजा जाएगा। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।