scriptग्रेटर नोएडा में बनेगा विश्वा का चौथा नाइट सफारी, जल्द होगा निर्माण कार्य शुरू | night safari open in greater noida | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में बनेगा विश्वा का चौथा नाइट सफारी, जल्द होगा निर्माण कार्य शुरू

ग्रेटर नोएडा में देश का पहला नाइट सफारी बनने जा रहा है।

ग्रेटर नोएडाJan 19, 2018 / 02:11 pm

Kaushlendra Pathak

night safari open in greater noida
ग्रेटर नोएडा। शहर में विश्व की चौथी नाइट सफारी का निर्माण किया जाना है। यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे नाइट सफारी के लिए मुरशदपुर गांव के पास 220 एकड़ जमीन भी चिन्हित कर ली गई है। नाइट सफारी का प्रस्ताव पास होने के साथ ही कई साल पहले नाइट सफारी का डिजाइन भी फाइनल हो चुका है। लेकिन, अभी तक इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। हालांकि, दावा किया जा रहा है कि जेवर एयरपोर्ट के निर्माण के साथ ही नाइट सफारी को पर्यटक स्थल के रूप में डेवलप किया जाएगा।
एयरपोर्ट के साथ नाइट सफारी के निर्माण में भी आनी है तेजी

यूपी में योगी सरकार ने सत्ता संभालते ही जेवर एयरपोर्ट को हरी झंडी दे दी थी। एयरपोर्ट के निर्माण के लिए फिजीबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने के लिए कसलटेंट कंपनी नियुक्त की जा चुकी है। साथ ही जमीन भी चिन्हित कर ली गई है। एयरपोर्ट के निर्माण के साथ में इस एरिया को पर्यटक स्थल के रूप में डवलप किए जाने का फैसला लिया गया था। नाइट सफारी प्रोजेक्ट को तैयार करने के लिए कवायद शुरू की गई, लेकिन अभी यह मामला ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ था।
night safari open in greater noida
कैसीनो से लेकर पाइव स्टार होटल तक का होगा निर्माण

यमुना एक्सप्रेस-वे को देखते हुए नाइट सफारी के निर्माण का सपना भी देखा गया। दरअसल, यमुना एक्सप्रेस-वे से ताज का दीदार करने वालों की कमी नहीं है। यहां से हर दिन हजारों की संख्या में सैलानी ताज देखने जाते हैं। ऐसे में रास्ते में नाइट सफारी होने की वजह से पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। पर्यटकों को देखते हुए नाइट सफारी के पास कैसीनो, फाइव व सेवन स्टार होटल, पब और बार भी बनाए जाने हैं।
678 करोड़ रुपये खर्च होने हैं नाइट सफारी के लिए

इंटरनेशनल स्तर पर पहचान बना चुके ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे नाइट सफारी की योजना बनाई गई थी। मुरशदपुर के पास 220 एकड़ जमीन में 678 करोड़ रुपये के खर्च से नाइट सफारी का निर्माण होना है। 20 अगस्त 2013 में यूपी कैबिनेट से भी प्रस्ताव पास हो गया था। डिजाइन तैयार होने के बाद भी यह परियोजना अभी तक ठंडे बस्ते में है।
night safari open in greater noida
निर्माण कार्य के लिए जल्द होगी प्लानिंग

ग्रेंटर नोएडा अथॉरिटी की जीएम प्लानिंग लीनू सहगल ने बताया कि अभी प्रोजेक्ट पर कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। इसके निर्माण के लिए जल्द ही प्लानिंग की जाएगी।
night safari open in greater noida
इंटरनेशनल लेवल पर होगी ग्रनो की पहचान

पर्यटक स्थल के रुप में डेवलप करने के लिए नाइट सफारी का निर्माण भी किया जाना है। इसके निर्माण की नींव 2007 में रखी गई थी। इसके लिए नाइट सफारी को 2007 में केन्द्रीय जू अथॉरिटी और 2008 में सुप्रीम कोर्ट से एनओसी मिल गई थी। सिंगापुर, थाईलैंड व चाइना के बाद ग्रेटर नोएडा में यह चौथी नाइट सफारी बनाई जानी है। इसके लिए यमुना एक्सप्रेस-वे के मुशरदपुर गांव के पास जमीन चिन्हित कर ली गई है। इस प्रोजेक्ट के लिए सिंगापुर के विश्व प्रसिद्ध नाइट सफारी बनार्ड हैरीसन को कंसलटेंट नियुक्त किया गया था। लेकिन, बीएसपी सरकार में यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया।

Hindi News / Greater Noida / ग्रेटर नोएडा में बनेगा विश्वा का चौथा नाइट सफारी, जल्द होगा निर्माण कार्य शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो