दअरसल में 2014 में बीजेपी ने यूपी में 80 लोकसभा सीटों में से 71 सीट हासिल की थी। बीजेपी के विजयी अभियान को रोकने के लिए लोकसभा चुनाव में सभी पार्टियों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान बीएसपी, सपा, कांग्रेस, रालोद समेत अन्य दल एक मंच पर आ सकते है। हालाकि नूरपुर व कैराना में हुए उपचुनाव में इसका असर दिखाई दिया। कैराना लोकसभा सीट के उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकदल व सपा पार्टी की गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम हसन ने जीत दर्ज की थी। यहां बसपा ने भी अपना प्रत्याशी नहीं उतारा था।
हालाकि अभी लोकसभा चुनाव को लेकर गठबधंन की तस्वीर साफ नहीं है। माना जा रहा है कि इनके बीच में बीच में गठबंधन हो सकता है। गठबंधन से पहले सभी दल चुनावी तैयारी में जुटे हुए है। सपा की तरफ से गौतमबुद्धनगर से नरेंद्र भाटी चुनाव लड़ सकते है। यह सीट मायावती के गृहजनपद की सीट है। इस सीट से 2009 में बसपा के सुरेंद्र सिंह नागर ने चुनाव जीता था। 2014 में बीजेपी के डॉक्टर महेश शर्मा ने जीत दर्ज की थी, जबकि सपा प्रत्याशी नरेंद्र भाटी दूसरे स्थान पर रहे थे। जिससे देखते हुए सपा इस सीट से ताल ठोक सकती है। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट बसपा सुप्रीमो मायावती की गृहजनपद की सीट है। सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर सपा की तरफ से नरेंद्र भाटी चुनाव लड़ेंगे।