यूपी पुलिस के सिपाही ने दिखार्इ दबंगर्इ तो रिटायर्ड फौजी ने जमीन पर गिरा-गिरा कर पीटा
पलक झपकते ही हो गया हादसा
जानकारी के अनुसार दादरी के चिटहेरा गांव निवासी 27 वर्षीय प्रशांत कसाना अपने परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा के अल्फा सेक्टर-1 में रहता था।वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। गुरुवार को प्रशांत अपनी जेगुआर कार से यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते ग्रेटर नोएडा से आ रहा था। बताया जा रहा है कि कार चलाते समय प्रशांत गुटखा खा रहा था।जिसे थूकने के लिए उसने अपना मुंह बाहर निकाला था। इसबीच ही गाड़ी की रफ्तार तेज होने के चलते प्रशांत उससे अपना नियंत्रण खो बैठा।मौके पर मौजूद सेक्योरिटी गार्ड ने बताया कि गाड़ी की रफ्तार करीब सौ के आसपास रही होगी।जिसके चलते कार तेजी से डिवाइडर से टकरा गर्इ।जिससे कार के परखच्चे उड़ गये।वहीं हादसे में प्रशांत को सिर में गंभीर चोटे आर्इ।उससे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम
यमुना एक्सप्रेस वे के गार्ड के अनुसार हादसे में प्रशांत के सिर पर गहरी चोट आई थी। जिसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल में पहुंचाया गया।यहां से उन्हें दिल्ली के अस्पताल में रेफर कर दिया गया।जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान प्रशांत की मौत हो गर्इ।वहीं पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।साथ ही अक्सर देखा गया है कि कार सवार गाड़ी चलाते हुए गुटखा खाकर चलती गाड़ी की खिड़की खोलकर थूकने लगते है।जिससे कभी भी हादसा होने का डर बना रहा है।साथ ही आए दिन सड़क हादसों की घटनाएं सामने आती रहती है।