scriptपूर्व सीएम कमलनाथ के भाई-भाभी की हत्या के दो संदिग्ध आरोपी ग्वालियर से पकड़े | Kamal Nath's brother and sister-in-law murder two accused caught | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

पूर्व सीएम कमलनाथ के भाई-भाभी की हत्या के दो संदिग्ध आरोपी ग्वालियर से पकड़े

Highlights
– दोहरे हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने का आरोपी ग्वालियर के
– ग्वालियर से मध्यप्रदेश पुलिस ने दो लोगों को दबोचा
– दामाद जतिन बोले- पुलिस द्वारा पांच लोगों को पकड़ने की जानकारी मिली

ग्रेटर नोएडाFeb 07, 2021 / 12:04 pm

lokesh verma

greater-noida.jpg
ग्रेटर नोएडा. मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के चचेरे भाई नरेंद्र नाथ व भाभी सुमन हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि इस दोहरे हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने का आरोपी ग्वालियर से है। ग्वालियर से मध्यप्रदेश पुलिस ने दो लोगों को दबोचा है। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद ग्रेटर नोएडा के एक होटल में रुके थे। वहीं, दामाद जतिन का कहना है कि पुलिस ने फोन कर एक रिश्तेदार को पांच लोगों को पकड़ने की जानकारी दी है, जिनमें से एक नरेंद्र नाथ का परिचित और चार उसके साथी हैं।
यह भी पढ़ें- Hashimpura Kand: 34 साल पहले हुए सांप्रदायिक दंगे के 87 वांछितों के गिरफ्तारी वारंट जारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस आरोपी कल्लू भदौरिया और देव शर्मा के साथ ग्रेटर नोएडा पहुंच चुकी है। हालांकि अभी तक गौतमबुद्धनगर पुलिस ने इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। माना जा रहा है कि पुलिस हिरासत में लिए गए दोनों संदिग्ध आरोपियों से पुलिस को अहम सुराग मिल सकते हैं।
बता दें कि 72 वर्षीय कारोबारी नरेंद्र नाथ और 64 वर्षीय पत्नी सुमन नाथ के साथ अल्फा-2 सेक्टर के आई-24 नंबर मकान में रहते थे। शुक्रवार सुबह नरेंद्रनाथ का शव मकान के बेसमेंट में मिला था, उनके हाथ-पांव टेप से बंधे हुए थे। वहीं पत्नी सुमन नाथ का शव ऊपर मिला था। नरेंद्र नाथ के बेटे रोहित अपनी पत्नी निधि के साथ ग्रेटर नोएडा की ही एडब्ल्यूएचओ सोसाइटी में रहते हैं। जबकि उनकी बेटी सोनू परिवार के साथ दिल्ली में रहती हैं। बेटे रोहित ने बताया था कि कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ था। मम्मी ने बहन से रात 11 बजे फोन करके कहा था की नीचे पार्टी चल रही है। तब उनकी बहन ने कहा कि वह कमरा बंद करके सो जाएं।
बुजुर्ग दंपती की हत्या गला घोटकर की गई थी। पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड में किसी परिचित पर शक जताया था, क्योंकि घर में कोई भी फोर्स एंट्री नहीं हुई थी। पुलिस ने बताया था कि वारदात की शाम घर में शराब पार्टी चल रही थी। मौके पर पुलिस को शराब की बोतलें भी मिली थीं। वहीं घर का सामान भी अस्त-व्यस्त पड़ा था। बेसमेंट से पुलिस ने कई साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग दंपती ने कुछ लोगों को ब्याज पर उधारा पैसे दिए थे। आशंका है कि ब्याज पर पैसा लेने वालों ने ही दंपती की हत्या की है।

Hindi News / Greater Noida / पूर्व सीएम कमलनाथ के भाई-भाभी की हत्या के दो संदिग्ध आरोपी ग्वालियर से पकड़े

ट्रेंडिंग वीडियो