CM योगी आदित्यनाथ आज किसान दिवस पर देंगे 325 करोड़ रुपये का तोहफा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इरफान नामक युवक ने दो शादियां की थीं। उसका पहली पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। इसी विवाद को सुलझाने के लिए वह ग्रेटर नोएडा के गुलिस्तानपुर गांव आया था। वह पहली पत्नी से विवाद के समाधान के लिए बात कर रहा था, लेकिन दोनों के बीच विवाद और बढ़ गया। इसी बीच बाइक पर सवार होकर 2 युवक पहुंचे और दोनों युवकों ने ताबाड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। अचानक हुई फायरिंग में इरफान को गोली लग गई और वह जमीन पर गिर गया। वहीं इस वारदात से लोगों के बीच दहशत फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पहुंची पुलिस ने इरफान को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस का कहना है की कोतवाली सूरजपुर के गुलिस्तानपुर गांव में एक युवक को पैर में गोली लगी है। पुलिस ने इस मामले में तहरीर लेकर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही हमलावर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।