IMD का डबल अलर्ट, आसमान में छाएं काले- बादल, 25 जिलों में टूटकर होगी बारिश, बिजली गिरने की चेतावनी
नगर निगम पानी बाहर निकालने में जुटा
जलभराव की सूचना नगर निगम की टीम सुबह से जलभराव वाले इलाकों में पानी निकालने में जुटी हुई है। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया, बारिश को लेकर नगर निगम टीम को पूरी तरह अलर्ट मोड पर रखा गया है। जहां, भी जलभराव हुए हैं टीम वहां जल निकासी में लगी है। शहर में स्थिति पूरी तरह सामान्य है। जहां, भी बारिश का पानी लगा था, उसे निकाल दिया गया है। 2 दिनों तक होती रहेगी बारिश
दरअसल, पिछले दो दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों के लिए बुधवार की दिन राहत भरा रहा। बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहें और बारिश होती रही। दिनभर बादल छाने से दिन का तापमान 27°C पहुंच गया। जो सामान्य से 6°C कम हैं। मंगलवार की शाम से शुरू हुई बारिश बुधवार को भी होती रही। जिससे लोगों ने राहत महसूस की। मौसम विभाग ने अभी तीन-चार दिन ऐसे ही मौसम रहने का अनुमान जताया है।