मुख्य अतिथि रहे हरिदेव
संगोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अभाविप गोरक्ष प्रांत संगठन मंत्री श्री हरिदेव जी ने कहा की विद्यार्थी परिषद के आदर्श के रूप में स्वामी विवेकानंद जी को अपनाना इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्होंने युवा पीढ़ी को जागरूक किया और उनके अंदर आत्मविश्वास, निष्ठा, और देशभक्ति की भावना को प्रबल किया। उनका प्रसिद्ध उद्धरण “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए” विद्यार्थियों को प्रेरित करता है कि वे अपने लक्ष्य की ओर निरंतर प्रयास करें और जीवन में सफलता प्राप्त करें।
इनकी रही उपस्थिति
वहीं कार्यक्रम में उपस्थित जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दीनदयाल ने कहा की स्वामी विवेकानंद भारतीय संत, योगी और समाज सुधारक थे, जिनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया। इस दौरान स्थानीय पार्षद पूनम सिंह, राज्य विश्वविद्यालय कार्य संयोजक ओंकार, महानागर अध्यक्ष विवेक शाही, महानगर मंत्री शुभम, संगठन मंत्री आदित्य,सात्विक जयसवाल, सौरभ शुक्ल उपस्थित रहे।