गोरखपुर से शुरू हुआ एकता, अखंडता, राष्ट्रीयता का भाव
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हम सभी आगे बढ़ रहे हैं। हर जिले में महोत्सव मनाने का कार्य मुख्यमंत्री ने किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 403 विधानसभा में करोड़ों रुपए का विकास मुख्यमंत्री की देन है। एकता, अखंडता और राष्ट्रीयता के भाव से प्रदेश आगे बढ़ रहा है इसकी शुरुआत गोरखपुर से ही हुई है। हम सब मिलकर प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने का कार्य करेंगे यह अग्रणी राज्य बनेगा। आदर्श उत्तर प्रदेश बनाने के लिए हम सभी प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि हम तीसरी बार इस गोरखपुर महोत्सव में आए हैं गोरखपुर लगातार उन्नति कर रहा है। आगे हम मुख्यमंत्री के सपनों को पूरा करेंगे।
महाकुंभ पर दुनिया करेगी रिसर्च
पर्यटन मंत्री ने कहा कि सनातन धर्म को समाप्त करने के प्रयास हमेशा होते रहे, परंतु सनातन था, सनातन है और सनातन हमेशा रहेगा। महाकुंभ पर उन्होंने कहा कि 144 साल के बाद यह महाकुंभ आया है। वर्तमान में हम सभी के जीवन काल का यह पहला महाकुंभ हो रहा है। यह आयोजन इतना बड़ा हो रहा है कि दुनिया इस पर रिसर्च करेगी।