scriptमहाकुंभ एवं खिचड़ी मेला को देखते हुए SP जीआरपी ने दिया सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश | In view of Maha Kumbh and Khichdi Mela, SP GRP gave instructions to improve security arrangements | Patrika News
गोरखपुर

महाकुंभ एवं खिचड़ी मेला को देखते हुए SP जीआरपी ने दिया सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश

SP रेलवे गोरखपुर संदीप कुमार मीना द्वारा महाकुंभ 2025 व खिचड़ी मेला के दृष्टिगत जीआरपी, आरपीएफ, जिला पुलिस के साथ रेलवे स्टेशन गोरखपुर, नकहा,डोमिनगढ़ व अस्थाई चौकियों का आकस्मिक निरीक्षण कर परखी सुरक्षा व्यवस्था व सर्व-सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।

गोरखपुरJan 12, 2025 / 06:36 pm

anoop shukla

GRP महाकुंभ 25 एवं खिचड़ी मेला को देखते हुए रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों एवं स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे। GRP के एसपी संदीप कुमार मीना ने आरपीएफ व जिला पुलिस के साथ गोरखपुर जंक्शन, नकहा, डोमिनगढ़ स्टेशनों एवं अस्थाई चौकियों का निरीक्षण किया। SP ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रेलवे से समन्वय स्थापित कर यह देखा जाए कि महाकुंभ व खिचड़ी मेला को देखते हुए भीड़ के अनुरूप प्लान तैयार किया जाए।
यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में किया नानाजी देशमुख पार्क के निर्माण कार्य का शिलान्यास

SP जीआरपी ने पैदल मार्च कर किये निरीक्षण

SP जीआरपी ने पैदल मार्च कर प्लेटफार्मों सर्कुलेटिंग एरिया, आउटर, पार्किंग, वेटिंग हाल का भ्रमण किया। डोमिनगढ़ से सूरजकुंड क्रासिंग तक पैदल मार्च कर पटरियों के दोनों ओर रहने वाले लोगों से संवाद कर ट्रेनों पर हो रही पत्थरबाजी व मोबाइल चोरी की घटना को लेकर बात की। उसे रोकने के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। एसपी जीआरपी ने कहा कि भीड़भाड़ के समय किसी तरह का अफवाह उड़ाने पर कड़ी कारवाई होगी।अफवाह फैलाने वालों पर उन्होंने कार्रवाई के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाओं और रेलवे ट्रैक अवरोध के मामलों पर गंभीर कारवाई होगी।

महिला यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था का विशेष निर्देश

SP जीआरपी ने कहा कि महाकुंभ एवं खिचड़ी मेला को देखते हुए स्टेशनों पर आने-जाने वालों में महिला श्रद्धालुओं की संख्या भी अधिक रहेगी। महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। रेलवे के सभी थाना एवं चौकी प्रभारी पर्याप्त महिला पुलिस बल के साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करें। ठंड के मौसम को देखते हुए रेलवे प्रशासन, आरपीएफ व सिविल प्रशासन के साथ समन्वय बनाया जाए। लोगों की सुविधा के लिए पूछताछ केंद्र बनाए जाएं।

वैकल्पिक काउंटर खोलने का निर्देश

उन्होंने रेलवे स्टेशनों पर चल रहे निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां निर्माण कार्य हो रहा है, वहां संकेतक लगाए जाएं, जिससे लोग इस बात की जानकारी पा सकें कि कहां निर्माण चल रहा है।एसपी जीआरपी ने कहा कि भीड़ को देखते हुए स्टेशनों पर वैकल्पिक काउंटर खोलने, सीसीटीवी के लिए रेलवे से समन्वय बनाने का निर्देश दिया।

Hindi News / Gorakhpur / महाकुंभ एवं खिचड़ी मेला को देखते हुए SP जीआरपी ने दिया सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो