गांव में तनाव का माहौल घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए एहतियातन फोर्स तैनात कर दी गई है। डीएम के. विजयेंद्र पांडियन और एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने गांव पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। बता दें कि बेलीपार के हाटा चंदौली गांव निवासी अखिलेश सिंह और उनके परिवार के लोग पिछले 15 साल से गांव के प्रधान रहे हैं। इस बार पिछड़ी सीट होने की वजह से अखिलेश सिंह ने गांव की शीला देवी गुप्ता को अपना समर्थन दिया है।
शिव चर्चा में मारी गोली मंगलवार को गांव में शिव चर्चा का आयोजन किया गया था। शिव चर्चा समाप्त होने के बाद अखिलेश सिंह व अन्य लोगों में प्रसाद बांट रहे थे। इसी दौरान शिव चर्चा में गांव के एक अन्य प्रधान प्रत्याशी का समर्थक जयेश भी पहुंचा था। जयेश ने अपने पास मौजूद पिस्टल से अखिलेश और शीला और एक अन्य समर्थक नंदगोपाल के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। अखिलेश को भी दो गोलियां लगीं। ताबड़तोड़ फायरिंग कर युवक भागने लगा लेकिन गांव वालों ने उसे पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।