गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर अब हो गए तीन टोल प्लाजा
गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन हाईवे पर पहले से ही गाजीपुर के दाढ़ी और वाराणसी के कैथी में टोल वसूला जा रहा है। इन टोल प्लाजा पर वाहनों से शुल्क लिया जा रहा है, जिससे सड़क की देखभाल और अन्य व्यवस्थाओं के लिए आय हो रही है। अब कसिहार टोल प्लाजा के जुड़ने से इस हाईवे पर कुल तीन टोल प्लाजा हो जाएंगे। इससे क्षेत्रीय यातायात पर असर पड़ेगा, लेकिन इस टोल के जरिए सड़क निर्माण और रखरखाव में मदद मिल सकेगी।
सरयू पर बन रहा दूसरा पुल भी जल्द होगा तैयार
इसके अलावा, गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन के बड़हलगंज बाईपास के पास सरयू नदी पर बने दूसरे पुल का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। इस पुल के तैयार होने के बाद यातायात में और सुधार होगा, और लोगों को आवागमन में आसानी होगी। जल्द ही इस पुल से यातायात की शुरुआत हो सकती है।