scriptगोरखपुर में धान की फसल काटने के विवाद में लहराई पिस्टल…इलाके में दहशत | Pistol was waved in a dispute over harvesting paddy in Gorakhpur… | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में धान की फसल काटने के विवाद में लहराई पिस्टल…इलाके में दहशत

गोरखपुर के खजनी थानाक्षेत्र में धान की फसल काटने को लेकर दबंग भाइयों ने कंबाइन लेकर पहुंचे युवक को पिस्टल लेकर दौड़ा किया।

गोरखपुरNov 10, 2024 / 12:51 pm

anoop shukla

शुक्रवार दोपहर गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के ग्रामसभा केवटली स्थित बंगला पांडेय गांव में धान की फसल काटने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान, एक पक्ष के दो भाइयों ने पिस्टल लहराते हुए दूसरे पक्ष को जान से मारने की धमकी दी। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे गांव में दहशत फैल गई है।
यह भी पढ़ें

कुशीनगर में ड्यूटी के दौरान PRD जवान की निर्मम हत्या, महकमे में हड़कंप

धान काट रहे युवक को दो भाइयों ने पिस्टल निकाल कर दौड़ाया

जानकारी के मुताबिक घटना उस समय हुई जब पंकज नाम का युवक अपनी कंबाइन मशीन से केवटली के शिवशंकर यादव के खेत में धान की फसल काट रहे थे। तभी, केवटली गांव के निवासी और जगदीश पांडेय के बेटे गुड्डू पांडेय और बबलू पांडेय उर्फ धर्मेंद्र पांडेय वहां पहुंचे और पंकज को गालियां देते हुए फसल काटने से मना करने लगे।पंकज ने बताया कि वह शिवशंकर यादव के कहने पर खेत में काम कर रहे थे, लेकिन विवाद बढ़ने पर बबलू पांडेय ने पिस्टल निकाल ली और उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए दौड़ा लिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत बीच-बचाव किया और किसी तरह से बबलू पांडेय को काबू में किया।

दबंग भाइयों पर मुकदमा दर्ज

इस घटना के बाद पंकज कुमार ने खजनी पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। उनकी शिकायत पर पुलिस ने गुड्डू और बबलू पांडेय के खिलाफ IPC की धारा 506 (धमकी देना) और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में धान की फसल काटने के विवाद में लहराई पिस्टल…इलाके में दहशत

ट्रेंडिंग वीडियो