scriptमुख्यमंत्री जी…बंद कराइये डीजे, शोर से गायें दे रही हैं कम दूध…जनता दर्शन में आई अनोखी फरियाद | Patrika News
गोरखपुर

मुख्यमंत्री जी…बंद कराइये डीजे, शोर से गायें दे रही हैं कम दूध…जनता दर्शन में आई अनोखी फरियाद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सुबह में जनता दरबार लगाया था। जिसमें अनोखा मामला आया, वाराणसी के रहने वाले संदीप सिंह ने डीजे के शोर से गांव की गायों के बीमार होने और दूध कम हो जाने का मुद्दा उठाया।

गोरखपुरNov 12, 2024 / 06:17 pm

anoop shukla

गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन कार्यक्रम में अनोखा मामला आया।वाराणसी के एक पशुपालक की गायें डीजे के शोर की वजह से कम दूध दे रही हैं। पशुपालक ने गोरखपुर में मुख्यमंत्री के जनता दर्शन कार्यक्रम में पहुंचकर इस बात की शिकायत दर्ज कराई हैं। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से सुना और डीजे के शोर पर नियंत्रण लगाने का आश्वासन भी दिया।

त्यौहार में डीजे की तेज आवाज में दूध हो जाता है कम

वाराणसी जिले के ग्राम दशवतपुर निवासी संदीप सिंह का कहना हैं कि उनके यहां डेयरी चलाई जाती है।पिछले कई सालों से ऐसा हो रहा है कि त्योहारों के वक्त जब तेज आवाज में डीजे बजता है, तब गायों का दूध अचानक कम हो जा रहा है। वही जब पशु चिकित्सकों से बात की तो वो तेज ध्वनि के कुप्रभाव की वजह से ऐसा होना बता रहे है।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर में युवक की हत्या…कहीं तांत्रिक बलि तो नहीं,शव के पास मिली छेनी हथौड़ी

पुलिस के कम कराने पर भी सौ डेसिबल से ज्यादे रहती आवाज

शिकायतकर्ता युवक ने आगे कहा कि पुलिस डीजे की आवाज थोड़ा कम कराती है, लेकिन वह भी 100 डेसिबल से अधिक ही रहता है।उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध आदेश के अनुसार, रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच सिवाय साउंड प्रूफ ऑडिटोरियम के किसी भी खुली जगह में लाउडस्पीकर नहीं बजाए जा सकते हैं, मगर नियम का पालन नहीं हो रहा है।शिकायतकर्ता बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और इस पर नियंत्रण की बात भी कही हैं।

Hindi News / Gorakhpur / मुख्यमंत्री जी…बंद कराइये डीजे, शोर से गायें दे रही हैं कम दूध…जनता दर्शन में आई अनोखी फरियाद

ट्रेंडिंग वीडियो