scriptMuharram news : त्यौहारों में खलल डालने वालों पर होगी सख्त कारवाई, अस्‍त्र-शस्‍त्र पर पाबंदी | Patrika News
गोरखपुर

Muharram news : त्यौहारों में खलल डालने वालों पर होगी सख्त कारवाई, अस्‍त्र-शस्‍त्र पर पाबंदी

मुहर्रम और कांवड़ यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। मंगलवार को इस संदर्भ में पीस कमेटी की बैठक हुई , जिसमे अधिकारियों ने बिजली विभाग, नगर निगम से अपने कार्यों को प्राथमिकता पर करने का निर्देश दिया जिससे किसी भी प्रकार से त्योहारों पर दिक्कत न हो।

गोरखपुरJul 10, 2024 / 10:08 am

anoop shukla

मोहर्रम को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। ADM (सिटी) अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि मोहर्रम पर्व में किसी भी प्रकार की नई परम्परा प्रारंभ न की जाये जो भी जुलूस निकाले जाएं, वे अपने परम्परागत रूटों पर ही निकाले जाएं।जुलूसों में किसी भी प्रकार का अस्त्र शस्त्र, धारदार हथियार और किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री का प्रयोग न करें, शांतिपूर्ण ढंग से प्रशासन का सहयोग करते हुए जुलूस निकाले जायें उस पर किसी भी प्रकार की बाधा न उत्पन्न की जाए।

किसी भी समस्या पर फौरन सूचना दें : ADM सिटी

गोरखपुर के एनेक्सी भवन सभागार में मंगलवार को आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न करें, तो जिम्मेदार व्यक्ति पुलिस को तत्काल सूचना दें। जिससे त्वरित कार्यवाही करके किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को तत्काल रोका जा सके।मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये।

सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों से सख्ती

बैठक में उपस्थित शान्ति एवं सद्भावना समिति के सदस्यों द्वारा अपनी-अपनी बातें रखी गई, जिस पर अपर जिलाधिकारी नगर ने सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों एवं सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया कि अफवाहों पर ध्यान न दें, साथ ही शांति समिति के सदस्य को भी तत्काल प्रभाव से अफवाहों का खंडन करने को कहा है।उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रूटो पर चूना छिड़काव, नालों की साफ-सफाई, अपशिष्ट निस्तारण और छुट्टा पशु सड़को पर इधर उधर न घुमे और लाइट आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।

बिजली के जर्जर तारों को कर लें दुरुस्त

उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन रूटों पर जुलूस निकलता है, वहां पर स्वयं स्थलीय निरीक्षण करके लटके हुए जर्जर तारों को समय से ठीक कर लिया जाए, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।बैठक में पुलिस अधीक्षक (नगर) कृष्ण कुमार विश्नोई ने सभी मुतवल्लियों से अपील करते हुए कहा कि जुलूसों में दो साउंड सिस्टम से अधिक का प्रयोग न करें और उसकी आवाज मानक के नियमानुसार ही रखें।उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए। इस पर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए. उन्होंने कहा कि जुलूसों में जिन सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए वह अपने प्वाइंटों पर अवश्य उपस्थित रहें. बैठक में विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारीगण के साथ शांति एवं सद्भावना समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Hindi News / Gorakhpur / Muharram news : त्यौहारों में खलल डालने वालों पर होगी सख्त कारवाई, अस्‍त्र-शस्‍त्र पर पाबंदी

ट्रेंडिंग वीडियो