झारखंड का है मोबाइल चोरों का गिरोह
SP GRP गोरखपुर संदीप कुमार मीना ने बताया सर्विलांस के जरिए GRP को सूचना मिली थी कि चोरों का एक गिरोह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के मुख्य गेट पर खड़ा है। इसके बाद टीम ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में मालूम चला कि इनमें सरगना मनोज मंडल, करन कुमार नोनिया और उसका नाबालिग भाई शामिल है। ये सभी झारखंड के साहबगंज के निवासी हैं।
200 सीसीटीवी फुटेज की हुई जांच
पुलिस की पूछताछ में शातिरों ने बताया कि वे ट्रेनों और आसपास के जिलों में चोरी करते थे। उनके निशाने पर भीड़ भरे बाजार, रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी, मंदिर आदि जगह रहते थे। झारखंड से आकर गोरखपुर में ये सभी किराए का रुम लेकर रहते थे। गिरोह के पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस व चाकू बरामद हुआ है। गैंग लीडर मनोज मंडल गोरखपुर के कई थानों में 4 मुकदमे पहले से दर्ज हैं। करन पर भी दो केस हैं। इस गैंग का भंडाफोड़ करने में पुलिस ने लगभग 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाला।