छेड़खानी से बदहवास युवती परिजनों को बताई आपबीती
जानकारी के मुताबिक घटना गीड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। किसी तरह आरोपियों के चंगुल से बचकर युवती घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। इसके बाद पुलिस से इसकी शिकायत की। युवती की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सुनसान गली में दबंग युवकों ने खींचा, होंठ काट किए घायल
यह घटना गीडा थाना क्षेत्र के नगवां गांव की है, जहां युवती अपने भाई और मामा के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने आई थी। जयमाल की रस्म के बाद, वे सभी घर लौटने के लिए निकले थे। लेकिन रास्ते में एक सुनसान गली में अचानक दो युवकों ने उन्हें घेर लिया।आरोपियों ने युवती को पीछे से खींच लिया और उस पर हमला बोल दिया। यह सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि युवती कुछ समझ पाती, इससे पहले ही आरोपियों ने उसके होंठों को काट लिया और उसे घायल कर दिया।
युवती के भाई ने थाने में दी तहरीर, संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज
युवती के भाई ने थाने में तहरीर देते हुए पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान कृपाशंकर और रोलू उर्फ मनीष सिंह के रूप में हुई है।दोनों युवक नगवां गांव के रहने वाले हैं और फिलहाल फरार चल रहे हैं। थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों के खिलाफ महिला की लज्जा भंग करने और शारीरिक चोट पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज किया है।आरोपितों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 462/2024 में बीएनएस की धाराओं 74,118(1) में महिला की लज्जा भंग करने और चोट पहुंचाने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।